रायपुर. हिमालयन सॉल्ट के नाम से प्रसिद्ध प्राकृतिक सॉल्ट (नमक) से बनने वाले इलेक्ट्रानिक लैंप लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. हिमालय की चट्टानों से बनने वाला सेंधा नमक जो कई तरह के मिनरल से मिलकर बना होता है. यह खाने वाले सॉल्ट से बिल्कुल अलग होता है. इससे ही बनाया जाता है इलेक्ट्रॉनिक लैंप. इस लैंप को जलाने पर इससे पीली, गुलाबी और लाल रंग की रोशनी निकलती है. इससे घर के वास्तु पर भी पॉजिटिव असर पड़ता है. इस लैंप के इस्तेमाल से हवा में निगेटिव आयन फैलते रहते हैं. बहते हुए पानी, झरने, समुद्री लहरों, कड़कती हुई बिजली, सूर्य की रोशनी आदि में निगेटिव आयन होता है.
एक्सपर्ट भी मानते हैं
हिमालयन सॉल्ट लैंप का इस्तेमाल मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है. आजकल होम इंटीरियर में हिमालयन सॉल्ट लैंप काफी प्रचलन में हैं. सॉल्ट लैंप के हेल्थ बेनेफिट्स को देखते हुए लोग अब इसे बतौर गिफ्ट भी देने लगे हैं. इसे नाइट लैंप की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है. हिमालयन सॉल्ट लैम्प घरों में प्रदूषण को कम करने में मदद करता है. Read More – अनंग त्रयोदशी पूजन से दाम्पत्य में प्रेम की होती है वृद्धि, जानिए इस पूजा की विधि …
घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल, फैन, ओवन से पॉजिटिव आयन निकलते हैं. जिससे कई हेल्थ प्रॉब्लम्स होती हैं. साल्ट लैंप से निकलने वाले निगेटिव आयन इन पॉजिटिव आयन को निष्क्रिय कर हमें बीमारियों से दूर रखते हैं.
वास्तु शास्त्र में कई फायदे
आजकल होम इंटीरियर में सॉल्ट लैंप, जिसे सेंधा नमक बहुत अधिक प्रचलन है. लोग इसे अपने घरों में डेकोरेटिव पीस की तरह इस्तेमाल करते हैं मगर, वास्तु के लिहाज से भी यह बहुत अधिक लाभदायक होता है. बाजार में आपको यह लैंप आसानी से मिल जाएगा. इसका पूरा ढांचा सेंधा नमक का हाता है और इस ढांचे के अंदर छोटा सा बल्ब लगा हुआ होता है. इस बल्ब को इलेक्ट्रिकसिटी से जलाया जा सकता है. इस लैंप से बेहद धीमी रौशनी आती है मगर यह मानसिक शांति देती है. इस लैंप के कई फायदे होते हैं मगर, आपको इस लैंप को घर में रखने से पहले वास्तु का ध्यान रखना चाहिए. Read More – World Most Expensive Potato : 50 हजार रुपए किलो बिकता है ये आलू, जानिए क्या है इसमें ऐसा खास …
पति और पत्नी के रिश्ते को सुधारे
अगर पति-पत्नी के आपसी संबंध अच्छे नहीं है और छोटी-छोटी बातों में उनकी लड़ाई होती है, तो गृहकलेश को दूर करने के लिए आपको अपने बेडरूम में ये लैंप लगा लें. कहते हैं जो घर कलेशमुक्त होता है उस घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है. इस तरह आपको कभी भी धन की हानि नहीं होगी और न ही आपको कभी आर्थिक संकट झेलना होगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक