Rohini Acharya News: होली के मौके पर सिपाही को नचवाने का वीडियो सामने आने के बाद से सत्ता पक्ष के नेता तेज प्रताप यादव और राजद परिवार पर हमलावर हैं. इस बीच तेज प्रताप के बचाव में उनकी बहन और राजद नेता रोहणी आचार्य सामने आई है. उन्होंने तेज का बचाव करते हुए एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए एनडीए और उसके सहयोगियों पर हमला बोला है.

भाई के बचाव में उतरीं रोहिणी आचार्य

रोहणी आचार्य ने एक्स पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें केंद्रीय मंत्री और एनडीए के सहयोगी चिराग पासवान होली का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. होली का जश्न मनाने के दौरान चिराग डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, उनके साथ उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी भी डांस करते हुए नजर आ रहा है.

रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में सवाल खड़े करते हुए कहा कि, खुद को मोदी का हनुमान बताने वाले इस शख्स के साथ जम कर ठुमके लगा रहे सुरक्षाकर्मियों को भी सस्पेंड किया जाएगा क्या? उनके इस सवाल पर एलजेपीआर सांसद और चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती ने जवाब दिया है.

‘राजद नेता ने जबरदस्ती नचवाया’

दिल्ली में न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए सांसद अरूण भारती ने कहा कि, हम सब ने देखा कि कैसे राजद के नेता तेज प्रताप यादव ने पुलिस अधिकारी को जबरदस्ती नचवाया. वहीं दूसरी ओर, हमारे नेता आदरणीय चिराग पासवान अपने सुरक्षा अधिकारियों के साथ होली का जश्न मना रहे थे. यहां तक कि पीएम मोदी जी ने भी कई बार कहा है कि हमें त्योहार उन जवानों के साथ मनाने चाहिए जो अपनी ड्यूटी की वजह से अपने परिवारों से दूर रहते हैं और हमारी सुरक्षा में तैनात रहते हैं”.

सांसद अरूण भारती ने दी ये दलील

अरूण भारती ये कहने की कोशिश कर रहे हैं कि, जिस तरह से राजद के नेता तेज प्रताप यादव ने पुलिस अधिकारी को जबरदस्ती नचवाया वैसे हमारे नेता चिराग पासवान ने नहीं किया, वो तो सभी जवानों के साथ मिलकर जश्न मना रहे थे. इसमें कोई बुरी बात या फिर किसी सिपाही का अपमान नहीं है. हालांकि रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर इस सवाल को उठाकर औऱ वीडियो शेयर कर तेज प्रताप के मामले को थोड़ा नरम बस्ते में डालने की कोशिश जरूर की है.

ये भी पढ़ें- नीतीश के साथ मिलकर PM मोदी ने बिहार को दिया बड़ा धोखा! कर्नाटक में शिफ्ट होगा बेगूसराय मक्का अनुसंधान केंद्र, तेजस्वी ने पूछा- आखिर बिहार से इतनी दिक्कत क्यों?