Bihar Politics: बिहार की सियासत में बड़ा हलचल खड़ा हो गया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और किडनी दान कर अपने पिता की जिंदगी बचाने वाली रोहिणी आचार्य ने पार्टी के रणनीतिकार और तेजस्वी यादव के सबसे करीबी माने जाने वाले संजय यादव पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोला है।

रोहिणी आचार्य ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल आज गुरुवार की सुबह रोहिणी आचार्य ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसे सोशल मीडिया एक्टिविस्ट अलोक कुमार का था, जिसमें संजय यादव पर तीखी टिप्पणी की गई थी। पोस्ट में कहा गया था कि फ्रंट सीट हमेशा शीर्ष नेतृत्व के लिए आरक्षित होती है और किसी भी स्थिति में उस पर अन्य व्यक्ति को नहीं बैठना चाहिए। पोस्ट में आगे यह भी लिखा गया कि लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की जगह पर किसी और का बैठना बिहारवासियों को स्वीकार नहीं है।

रोहिणी ने इस पोस्ट को बिना किसी कैप्शन के शेयर कर दिया। राजनीतिक गलियारों में इसे संजय यादव के प्रति नाराजगी का सीधा संकेत माना जा रहा है।

तेज प्रताप भी जता चुके हैं विरोध

गौरतलब है कि इससे पहले भी लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव कई मौकों पर पार्टी में “जयचंद” होने की बात कह चुके हैं। माना जाता है कि उनका इशारा भी अक्सर संजय यादव की ओर ही रहा है। अब रोहिणी आचार्य के इस कदम से परिवार और पार्टी के भीतर का विवाद और गहराता दिख रहा है।

कौन हैं संजय यादव?

संजय यादव हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नांगल सिरोही गांव के रहने वाले हैं। उनकी और तेजस्वी यादव की दोस्ती दिल्ली में क्रिकेट के मैदान से शुरू हुई थी, जो आगे चलकर राजनीति तक पहुंची। लालू यादव के जेल जाने के बाद उन्होंने तेजस्वी के सबसे भरोसेमंद सलाहकार और रणनीतिकार की भूमिका निभाई। संजय यादव को ही तेजस्वी का “आंख-कान” कहा जाता है। उन्हीं की रणनीति से राजद ने कई मौकों पर सियासी बढ़त हासिल की और तेजस्वी को लालू प्रसाद की छाया से निकालकर स्वतंत्र नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित किया गया।

रोहिणी-संजय टकराव से बढ़ी बेचैनी

अब जबकि रोहिणी आचार्य ने संजय यादव को लेकर नाराजगी जाहिर कर दी है, यह साफ है कि लालू परिवार और राजद के भीतर अंतर्विरोध खुलकर सामने आने लगे हैं। आने वाले दिनों में यह विवाद पार्टी की सियासी दिशा और नेतृत्व संतुलन को प्रभावित कर सकता है।

ये भी पढ़ें- ‘लालू यादव से भी बड़ा घोटालेबाज हैं प्रशांत किशोर’, संजय जायसवाल का बड़ा खुलासा, PK से पूछा ये कड़वा सवाल