स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया. जहां टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया, और 323 रन के टारगेट को बड़ी आसानी से चेज कर दिया. जिसमें रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ 152 रन की नाबाद पारी का अहम योगदान रहा. अपनी इस पारी के लिए रोहित शर्मा ने 117 गेंद का सामना किया. जिसमें 15 चौके और 8 सिक्सर उड़ाए.
रोहित का बड़ा रिकॉर्ड
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुवाहाटी में कमाल की बल्लेबाजी की, और अपनी इस पारी से एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया. जो भारत में अबतक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका है.
दरअसल रोहित शर्मा ने गुवाहाटी वनडे मैच में 8 सिक्सर लगाए, और अपने इस सिक्सर के साथ ही रोहित अब भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं. जिन्होंने 4 बार एक वनडे पारी में 8 या उससे ज्यादा सिक्सर लगाए हैं. रोहित शर्मा के बाद एम एस धोनी और यूसुफ पठान का नाम आता है. जिन्होंने 2 बार एक वनडे पारी में 8 या उससे ज्यादा सिक्सर लगाने का कारनामा किया है.
इनके नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड
गुवाहाटी वनडे मैच में 8 सिक्सर लगाकर रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड तो अपने नाम कर ही लिया. साथ ही पूरे वर्ल्ड की बात करें, तो एक वनडे पारी में 6 या उससे ज्यादा सिक्सर लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी के नाम है. आफरीदी ने 13 बार ये कारनामा किया है, आफरीदी के बाद दूसरे नंबर पर क्रिस गेल और तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम आता है.
भारत के सिक्सर किंग
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो उसमें एम एस धोनी सबसे आगे हैं. वनडे क्रिकेट में एम एस धोनी ने अबतक 217 सिक्सर लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर 195 सिक्सर लगाकर दूसरे पायदान पर है, और इसी लिस्ट में अब तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है, रोहित ने अबतक 194 सिक्सर लगाए हैं. रोहित ने सौरव गांगुली के 190 सिक्सर को पीछे छोड़ा.