स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टेस्ट क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में हार मिलने के बाद कप्तानी छोड़ दी है. कोहली ने ट्वीट कर कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. जिसके बाद प्रशंसकों के साथ क्रिकेट के दिग्गजों का रिएक्शन देखने लायक है. वहीं विराट की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा ने भी बड़ी बात कही है.

बता दें कि विराट के टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के फैसले से रोहित शर्मा ने ट्वीट कर लिखा ‘हैरान हूं, साथ ही उन्होंने कोहली को उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी है.

बता दें कि टी-20 और वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ चुके विराट कोहली अब टेस्ट मैचों में भी कप्तान नहीं रहेंगे. उन्होंने शनिवार शाम एक ट्वीट के जरिए कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया. दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में मिली हार के एक दिन बाद आया उनका यह फैसला हर किसी को हैरान कर दिया.

जाने विराट की कप्तानी छोड़ने के बाद किसने क्या कहा…

यह एक उल्लेखनीय यात्रा रही है किंग कोहली, आपने ने जो किया है उसे बहुत कम लोग हासिल कर पाए हैं. आपने (खेल को) अपना सब कुछ दिया और हर बार एक सच्चे चैंपियन की तरह खेले. आप आगे बढ़ने के साथ और मजबूत हो गए. –युवराज सिंह

टेस्ट कप्तान के रूप में शानदार करियर के लिए विराट कोहली को बधाई. आंकड़े झूठ नहीं बोलते. वह न केवल सबसे सफल भारतीय कप्तान रहे बल्कि दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में रहे हैं. अब बल्ले से आपका दबदबा देखने को उत्सुक हूं. – वीरेंद्र सहवाग

मैं भी कोहली के इस फैसले से स्तब्ध हूं. विश्व क्रिकेट और भारत के लिए उन्होंने जो किया, उसकी मैं सराहना करता हूं. वह भारत के सबसे आक्रामक और फिट खिलाड़ियों में से एक हैं. आशा है कि वह एक खिलाड़ी के रूप में चमक बिखेरना जारी रखेंगे. –सुरेश रैना

जब भी टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट कप्तानों की बात होगी, कोहली का नाम न केवल नतीजों के लिए होगा, बल्कि कप्तान के रूप में उनके प्रभाव के लिए याद रखा जाएगा. धन्यवाद विराट कोहली. -इरफान पठान

 

लगातार आगे बढ़ने वाली भारतीय टीम का नेतृत्व करना हमेशा सम्मान की बात होती है और इस पद को छोड़ने का निर्णय एक भावनात्मक क्षण होता है. विराट कोहली, कप्तान के तौर पर आपकी यात्रा अच्छी रही. मो. अजहरुद्दीन

कोहली भारत के लिए सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं और वह अपनी उपलब्धियों पर गर्व कर सकते हैं. बतौर कप्तान शानदार पारी के लिए बधाई. पार्थिव पटेल

इसे भी पढ़ेंःIPL 2022: 13 साल बाद इस देश में खेला जाएगा आईपीएल का अगला सीजन! प्रशंसकों के रोमांच में होगा इजाफा, जानिए बड़ी वजह