रांची। दक्षिण अफ्रीका के साथ तीसरे और अंतिम मैच में पहले दिन भारत की ड़गमगाती पारी को सम्हालने के बाद ओपनर रोहित शर्मा ने दूसरे दिन अपना दोहरा शतक लगाया. लंच घोषित के दौरान 199 रन पर खेल रहे रोहित शर्मा ने दूसरा सत्र शुरू होने के बाद दूसरे ओवर में लुंगी एंगीडी की गेंद पर छक्का जड़कर अपना दोहरा शतक पूरा किया और फिर अगले ही ओवर में रबाडा की गेंद पर लुंगी के हाथों लपके गए.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में ओपनर मयंक अग्रवाल के साथ चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली के पैवेलियन में लौटने के बाद लड़खड़ाती नजर आ रही भारतीय पारी को रोहित शर्मा ने संभाला. इसमें आंजिक्य रहाणे ने अपने शतक के साथ चौथे विकेट के लिए 267 रन जोड़कर अहम योगदान दिया. आंजिक्य रहाणे के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा आए, जिनके साथ रोहित शर्मा ने पारी को आगे बढ़ाया.

लंच से पहले रोहित शर्मा 199 रन बनाकर खेल रहे थे. लंच के 40 असहज मिनट बिताने के बाद क्रीज पर लौटे रोहित शर्मा ने लुंगी एंगीडी का पहला ओवर बिना कोई रन बनाए खेला. इसके बाद बॉलिंग करने आए रबाडा का भी ओवर जडेजा ने बिना कोई रन बनाए खेला. इसके बाद लुंगी एंगीडी की दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का मारकर रोहित शर्मा ने अपना पहली टेस्ट सीरिज में ही दोहरा शतक मारने का कीर्तिमान रच दिया. फिलहाल, क्रीच पर रविंद्र जडेजा के साथ विकेट कीपर रिद्धीमान साहा डटे हुए हैं.