Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के 2 खिलाड़ियों की खूब तारीफ की है. इन दोनों खिलाड़ियों ने इस दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया है. रोहित ने मैच के बाद 21 साल के नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी भी की है.
Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज चल रही है. इस सीरीज का चौथा मुकाबला टीम इंडिया ने 184 रनों से गंवा दिया है. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को चौथी पारी में 340 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वो महज 155 रनों पर सिमट गई. टीम के स्टार बैटर रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत इस मुकाबले में फ्लॉप रहे. सिर्फ यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 84 रन निकले. हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और 2 खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. ये दो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बढ़िया प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह और नीतीश कुमार रेड्डी हैं.
जसप्रीत बुमराह को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा? (Rohit Sharma)
रोहित शर्मा ने कहा, ‘बुमराह बिल्कुल शानदार रहे हैं, हम उन्हें कई वर्षों से देख रहे हैं. वे यहां आए और हमारे लिए काम हासिल किया. वे सिर्फ देश के लिए खेलना चाहते हैं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.’ बता दें कि बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट में कुल 9 विकेट लिए. वो इस सीरीज में अबतक 4 मैचों में 30 विकेट निकाले चुके हैं.
नीतीश रेड्डी को लेकर क्या बोले कप्तान?
पहली पारी में शतक ठोककर टीम इंडिया को फालोऑन से बचाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी के बारे में रोहित शर्मा ने कहा, ‘नीतीश ने बहुत क्षमता दिखाई है, उसका चरित्र बहुत मजबूत है. मुझे उम्मीद है कि वह भारत के लिए सभी प्रारूपों में लंबे समय तक खेलेगा.’ बता दें कि नीतीश इस सीरीज में बढ़िया रहे हैं. 4 मैचों में 49 की औसत से 294 रन बनाए हैं. वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ट्रेविस हेड और यशस्वी जायसवाल के बाद तीसरे नंबर पर हैं.
शुभमन गिल को बाहर करने पर क्या बोले रोहित? (Rohit Sharma)
रोहित शर्मा ने शुभमन गिल को ड्राप करने की वजह बताई. उन्होंने कहा, “शुभमन गिल को बाहर नहीं किया गया, हम बस उस संयोजन को चाहते थे, हम चाहते थे कि वह गहरी बल्लेबाजी करें और गेंदबाजी इकाई 20 विकेट ले. चर्चा कभी भी इस बारे में नहीं थी कि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की या रन नहीं बनाए, यह सिर्फ कॉम्बिनेशन के बारे में था.’
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे, जिसमें स्टीव स्मिथ की 140 रनों की शतकीय पारी शामिल थी. भारत पहली पारी में 369 रन बना सका, फिर कंगारू टीम ने दूसरी इनिंग में 234 रन बनकर 340 रनों का टारगेट सेट किया, जिसका पीछा करते हुए टीम 155 रनों पर सिमट गई और 184 रनों से मैच हार गई.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक