Rohit Sharma Most Times Dismissed : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी विस्फोटक बल्लेबाज के लिए मशहूर हैं. वो किसी भी गेंदबाज के खिलाफ बेखौफ बेटिंग करते हैं. हालांकि इस दिग्गज को 5 गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा बार आउट किया है. इनके सामने रोहित बार-बार फंस जाते हैं.

फॉर्मेट कोई भी रोहित शर्मा के खेलने का अंदाज नहीं बदलता. वो आक्रामक रुख अपनाते हुए टीम को तेज शुरुआत दिलाते हैं. जिस दिन रोहित अपने रंग में होते हैं उस दिन विरोधी टीम के बॉलर्स की शामत आती है. अब हिटमैन बांग्लादेश से खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. माना जा रहा है कि रोहित दमदार कमबैक करेंगे. रोहित को रोकना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल होता है. हालांकि 5 ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो रोहित को अपने जाल में फंसा लेते हैं. इन गेंदबाज ने रोहित को बार-बार आउट किया है.

रोहित शर्मा जिन 5 गेंदबाजों के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट हुए हैं, उनमें कगिसो रबाडा, टिम साउदी, एंजेलो मैथ्यूज, नाथन लायन और ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं. आइए जानते हैं किस बॉलर ने रोहित को सबसे ज्यादा बार आउट किया है.

रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले बॉलर

  1. कगिसो रबाडा- साउथ अफ्रीका के इस पेसर ने रोहित को अब तक 14 बार अपना शिकार बनाया है. रोहित टेस्ट में 7, वनडे में 5 जबकि टी20 में 2 बार रबाडा के खिलाफ आउट हुए हैं.
  2. टिम साउदी- न्यूजीलैंड के इस दिग्गज ने बॉलर ने रोहित को कुल 12 दफा आउट किया है. टेस्ट में 2 बार, वनडे में 6 बार और टी20 में 4 बार रोहित इस बॉलर के शिकार बने हैं.
  3. एंजेलो मैथ्यूज- श्रीलंका के इस सीनियर ऑलराउंडर ने रोहित को कुल 10 बार अपने जाल में फंसाया है. रोहित इस बॉलर के खिलाफ टेस्ट में 2, वनडे में 7 जबकि टी 20 में 1 बार आउट हुए हैं.
  4. नाथन लायन- ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ऑफ स्पिनर के सामने रोहित 9 बार फंसे हैं. खास बात ये है कि लायन ने रोहित को टेस्ट में ही 9 बार आउट किया है.
  5. ट्रेंट बोल्ट-पहली गेंद पर विकेट लेने वाले बोल्ट ने रोहित को 8 बार अपना शिकार बनाया है. टेस्ट में एक बार, वनडे में 4 बार और टी20 में 3 बार आउट किया.

रोहित शर्मा का करियर और खास रिकॉर्ड (Rohit Sharma Most Times Dismissed)

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 2007 से लेकर अब तक तीनों फॉर्मेट में कमाल किया है. वो अपने करियर में 483 इंटरनेशनल मैचों में 43.31 की औसत से 19,234 रन बना चुके हैं. जिनमें 48 शतक, 106 फिफ्टी शामिल हैं. रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है, जिन्होंने कुल 620 छक्के ठोके हैं.