Congress Leader Himani Narwal Murder: हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या की गुत्थी शव मिलने के 24 घंटे बाद भी नहीं सुलझी है। हिमानी का बेरहमी से मर्डर कर उनके शव को सूटकेस में ठूंसकर उसे एक फ्लाईओवर के पास फेंका गया था। रोहतक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। कातिल कौन है? कहानी में ये भी ट्विस्ट है कि हिमानी नरवाल के पिता ने सुसाइड किया था। वहीं उनके भाई का मर्डर रंजिश के चलते किया गया था। पुलिस के लिए सबसे टेढी खीर ये साबित हो रहा है कि क्या पास्ट में ही हिमानी की हत्या का राज छिपा हुआ है? कांग्रेस नेता के मर्डर के पीछे साजिश है या निजी रंजिश?

पति का ‘प्राइवेट पार्ट’ पत्नी ने कूंच डाला: कहा- ‘तुम्हारा करेक्टर ढीला है’ तो गुस्से में लाल होकर दी रोंगटे खड़ी कर देने वाली मौत

फिलहाल पुलिस अभी मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। वहीं वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की लाश मिलने के बाद से हरियाणा में हड़कंप मचा हुआ है। विपक्ष बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही है।

हाथ में मेहंदी, गले में चुन्नी और सूटकेस में लाश… कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या की उलझी गुत्थी, राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में आई थीं नज

हिमानी नरवाल लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव में सक्रिय रही थीं। वह पार्टी की कोई भी गतिविधि एक्टिव कार्यकर्ता के रूप में सबसे आगे दिखती थी। बताया जा रहा है कि हिमानी के पिता ने पारिवारिक कारणों के चलते कई साल पहले सुसाइड कर लिया था। वहीं, उनके भाई की रंजिश के चलते मर्डर कर दिया गया था। हिमानी अपने छोटे भाई और मां के साथ विजय नगर में किराए के घर में रह रही थीं। हालांकि, उनका का भाई और मां बीच-बीच में नजफगढ़ चले जाते थे। मिली जानकारी के मुताबिक, हिमानी का जिस दिन मर्डर हुआ वह अपने दोस्तों के साथ थीं।

Viral Video: प्रॉपर्टी नाम नहीं करने पर बेटी ने मां को बेरहमी से पीटा, पति के साथ मिलकर बनाया बंधक

हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने बनाई 5 टीमें

कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या को लेकर पुलिस ने पांच टीमें गठित की हैं। जांच के तहत हिमानी के घर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके। इसके साथ ही साइबर टीम उनके सोशल मीडिया अकाउंट की गहन पड़ताल कर रही है, जिससे किसी संदिग्ध संपर्क या हालिया गतिविधियों का पता चल सके। हालांकि, जहां पर सूटकेस में उनका शव बरामद हुआ, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा होने के कारण जांच टीम को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

कैफे में ‘गंदा खेल’: 100-200 रुपये में रूम, पुलिस ने छापा मारा तो इस हालत में मिले लड़के-लड़कियां

सूटकेस में शव, चेहरा हो गया था नीला

हिमानी नरवाल का शव रोहतक जिले के सांपला में एक फ्लाईओवर के किनारे नीले रंग के सूटकेस में मिला था। पुलिस के मुताबिक, शव को सूटकेस में ठूंसा गया था। मृतका का चेहरा नीला पड़ा हुआ था और हाथों पर मेहंदी लगी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि हिमानी का गला घोंटकर हत्या कर सुबूत मिटाने के लिए उसे यहां फेंका गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वारदात के बाद कांग्रेस पार्टी ने एसआईटी का गठन कर जांच कराए जाने की मांग की है।

Shehla Rashid: टुकड़े-टुकड़े गैंग का टैग, अब आर्टिकल 370 हटाने का सपोर्ट! जानें कौन हैं शेहला रशीद?

किन हालात में की गई हिमानी की हत्या?

अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि हिमानी नरवाल की हत्या आखिरकार किन हालात में की गई? क्या उन्हें किसी ने मिलने के बहाने बुलाया और फिर हत्या कर दी? या फिर यह कोई पूर्व नियोजित साजिश थी? पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से कई बातें साफ होंगी. पुलिस के लिए सबसे अहम कड़ी वो हो सकते हैं, जिनसे हिमानी ने आखिरी बार संपर्क किया था। हिमानी नरवाल की हत्या को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. उनके फोन कॉल्स की डिटेल्स निकाली जा रही हैं। सोशल मीडिया और मैसेज चैट्स की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

हाथ में मेहंदी, गले में चुन्नी और सूटकेस में लाश… कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या की उलझी गुत्थी, राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में आई थीं नजर

वकालत की कर रही थीं पढ़ाई

कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल रोहतक जिले के विजय नगर की रहने वाली थीं। वह वहीं से वकालत की पढ़ाई (second year student in law) कर रही थीं। हिमानी पिछले पांच साल से लगातार कांग्रेस पार्टी में एक्टिव थीं। वह कांग्रेस पार्टी में आने से पहले ही कॉलेज के दिनों से 2016 में एनएसयूआई में शामिल हो गई थीं। हिमानी चर्चा में तब आईं, जब राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में वह हरियाणवी पहनावे में साथ दिखी थीं।

मम्मी! पापा हम दोनों के साथ गंदा काम करते हैं… 56 साल के पिता ने दो बेटियों का कई बार रेप किया, गर्भवती हुई तो अबॉर्शन भी करवाया, पत्नी ने विरोध किया तो उसके साथ…?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m