अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। जिले के सासाराम नगर थाने की पुलिस ने आज शुक्रवार को तीन अलग-अलग मामलों में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान उनके पास से काफी मात्रा में अवैध शराब एवं हथियार बरामद किया गया। सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने शुक्रवार को सासाराम नगर थाने में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर तीनों मामले की जानकारी दी।
सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि, पहला मामला नगर थाना क्षेत्र के अठखमवा के समीप का है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 19 वर्षीय रोशन कुमार एवं 18 वर्षीय उदय कुमार को 240 लीटर देसी महुआ शराब तथा दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। हालांकि इस दौरान फरार तीन अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस प्रयासरत है।
वहीं दूसरे मामले में नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिना नंबर प्लेट के एक स्कूटी पर अवैध शराब लेकर जा रहे सुनील कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लगभग 34 लीटर विदेशी शराब एवं एक स्कूटी को जप्त किया है तथा मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
साथ हीं एक अन्य मामले में डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि, सासाराम नगर थाने की पुलिस ने डेहरी मुफस्सिल थाने में दर्ज कांड संख्या 185/25 के अप्राथमिकी अभियुक्त अमजद अली को उसके घर से गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार अमजद अली के खिलाफ सासाराम नगर थाने में पूर्व से भी एक आपराधिक मामला दर्ज है तथा अन्य अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। इसके पास से पुलिस को एक अर्ध निर्मित लोहे का बिना बैरल वाला देसी पिस्टल तथा दो लोहे का खाली मैगजीन बरामद हुआ है। प्रेस वार्ता के दौरान नगर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन राय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी, दिनदहाड़े बीजेपी नेता को मारी गोली
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

