अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित विश्रामपुर टोला गांव में गुरुवार शाम अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार के निर्देश पर चार थानों की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान कुल 112 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनमें नौ नाबालिग बच्चियों को रेस्क्यू कराया गया है।
चार थानों की टीम ने किया संयुक्त ऑपरेशन
इस विशेष अभियान में सासाराम मुफस्सिल थाना डेहरी मुफस्सिल थाना करवंदिया थाना और अगरेर थाना की पुलिस के साथ-साथ कई वरीय पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। कार्रवाई की कमान सदर डीएसपी टू कुमार वैभव के नेतृत्व में चलाई गई। टीम ने विश्रामपुर टोला गांव को चारों ओर से घेरकर एक साथ कई संदिग्ध ठिकानों पर छापा मारा।
नाबालिग बच्चियों को सुरक्षित निकाला गया
छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब देह व्यापार में धकेली जा रहीं नौ नाबालिग बच्चियों को रेस्क्यू किया गया। इसके अलावा आठ महिलाएं और चार पुरुष भी मौके से गिरफ्तार किए गए हैं जो इस अनैतिक कारोबार में शामिल बताए जा रहे हैं।
मेडिकल जांच और पूछताछ जारी
डीएसपी टू कुमार वैभव ने बताया कि रेस्क्यू की गई बच्चियों को बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और उनका मेडिकल चेकअप कराया जाएगा। बच्चियों से पूछताछ जारी है ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक भी पुलिस पहुंच सके। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस रैकेट में न सिर्फ स्थानीय बल्कि दूसरे राज्यों के लोग भी शामिल हैं।
गांव में अफरातफरी, कुछ लोगों ने किया विरोध
विश्रामपुर टोला गांव में जैसे ही बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा, वहां अफरातफरी मच गई। कई मकानों में एक साथ कार्रवाई होते देख कुछ ग्रामीणों ने विरोध भी किया और थाने पहुंचकर हंगामा मचाया। हालांकि पुलिस की सख्ती और समझाइश के बाद स्थिति नियंत्रण में आ गई।
लोगों ने ली राहत की सांस
इस छापेमारी अभियान से गांव और आसपास के इलाकों में राहत की भावना देखी जा रही है। वर्षों से चल रहे इस गोरखधंधे पर नकेल कसने से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। पुलिस ने साफ किया है कि इस तरह के अनैतिक कार्यों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें