सतीश दुबे,डबरा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित बीएसएफ अकादमी टेकनपुर पहुंचे। जहां उन्होंने रोजगार मेले में शिरकत की। इस दौरान रोजगार मेले में 603 युवाओं को ज्वाइनिंग प्रमाण पत्र वितरण किया। वहीं केंद्रीय मंत्री ने 25 युवाओं को ज्वाइनिंग पत्र वितरण कर बधाई दी।

इस कार्यक्रम की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव उद्बोधन हुआ। जिसमे पीएम ने भारत को विकसित भारत बनाए जाने वाली तमाम योजनाओं से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने रिमोट से बटन दबाकर 1 लाख 9 हजार देश के युवाओं को नौकरिया प्रदान की। नौकरी पाने वाले युवाओं में ज्वाइनिंग प्रमाणपत्र लेने के बाद उत्साह नजर आया और उन्होंने इस रोजगार मेले के आयोजन को लेकर प्रधानमंत्री की तारीफ की है।

महादजी सिंधिया की पुण्यतिथि आज, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें किया याद

मंत्री विश्वास सारंग ने कमल का फूल नहीं बनाने वालों को बताया पाकिस्तानी: ग्रामीणों से पूछा- तुम पाकिस्तान के तो नहीं ?

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया का अलग अंदाज देखने को मिला। उन्होंने खड़े होकर सभी युवाओं से चर्चा की और कहा कि हमें जीवन में अच्छे काम करने चाहिए। अच्छे काम करने वाले लोगों को हमेशा अच्छी नींद आती है। वहीं सिंधिया ने भी पीएम मोदी की तारीफ की और युवाओं को नौकरी देकर देश को सशक्त बनाने के लिए बधाई दी। इस आयोजन के दौरान बीएसएफ के तमाम बड़े छोटे अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H