Rolls-Royce Owned by Bollywood Celebrities: ऑटो डेस्क. बॉलीवुड और इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में लग्जरी कारों का क्रेज हमेशा से रहा है. हर सेलिब्रिटी चाहता है कि उनकी कार उनके स्टाइल और शान की पहचान बने. दुनिया की सबसे महंगी और रॉयल कार ब्रांड्स में से एक Rolls-Royce भी कई सितारों के गैराज की शान है. हाल ही में रैपर बादशाह (Badshah) ने नई Rolls-Royce Cullinan Series II खरीदी है, जिसकी कीमत करीब ₹12.45 करोड़ बताई जा रही है. आइए जानते हैं उन सितारों के बारे में जिनके पास Rolls-Royce मौजूद है और उनकी कार की कीमत व फीचर्स क्या हैं.

Also Read This: लग्जरी Range Rover में नजर आए महाराज अनिरुद्धाचार्य, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Rolls-Royce Owned by Bollywood Celebrities
Rolls-Royce Owned by Bollywood Celebrities

1. शाहरुख खान (Rolls-Royce Owned by Bollywood Celebrities)

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के पास Rolls-Royce Phantom और Cullinan दोनों मॉडल्स हैं.

  • Phantom की कीमत भारत में करीब ₹8.99 करोड़ से ₹10 करोड़ के बीच है.
  • इसमें 6.75-लीटर V12 इंजन मिलता है, जो 563 bhp की पावर देता है.
  • इसमें प्रीमियम लक्जरी फीचर्स जैसे हैंडक्राफ्टेड इंटीरियर्स, इलेक्ट्रिक क्लोजिंग डोर और एडवांस्ड सस्पेंशन सिस्टम मौजूद हैं.

वहीं, Cullinan SUV की कीमत करीब ₹10 करोड़ से ₹12 करोड़ है. यह कार अपने दमदार इंजन और SUV स्टाइल के कारण सेलेब्स की फेवरेट है.

2. अजय देवगन

सिंघम स्टार अजय देवगन के पास भी Rolls-Royce Cullinan है.

  • यह लग्जरी SUV 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन के साथ आती है.
  • इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है.
  • यह कार 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 5 सेकेंड में पकड़ सकती है.

Cullinan को अक्सर अजय देवगन मुंबई की सड़कों पर चलाते हुए स्पॉट किए जाते हैं.

Also Read This: GST घटने का बड़ा फायदा: भारत की 5 पॉपुलर कारें हुईं और सस्ती, 1 लाख रुपये तक हुई कटौती

3. अमिताभ बच्चन (Rolls-Royce Owned by Bollywood Celebrities)

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के पास Rolls-Royce Phantom थी, जो उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल की पहचान थी.

  • इस कार में हैंड-स्टिच्ड लेदर सीट्स, पैनोरामिक सनरूफ और एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है.
  • हालांकि, बाद में बिग बी ने अपनी Rolls-Royce Phantom बेच दी थी.

4. प्रियंका चोपड़ा

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस के पास Rolls-Royce Ghost है.

  • Ghost की कीमत करीब ₹6.95 करोड़ से ₹7.95 करोड़ है.
  • इसमें 6.6-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन है, जो 563 bhp की पावर देता है.
  • इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है और यह सिर्फ 4.9 सेकेंड में 0-100 की रफ्तार पकड़ लेती है.

Also Read This: कार लेने का सपना होगा पूरा! जानिए 5 लाख के कार लोन पर किस बैंक से मिलेगी सबसे सस्ती EMI, जानिए पूरी डिटेल

5. अक्षय कुमार (Rolls-Royce Owned by Bollywood Celebrities)

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार के पास Rolls-Royce Phantom VII है.

  • यह मॉडल Phantom सीरीज का एक लिमिटेड एडिशन था.
  • इसकी कीमत उस समय करीब ₹9 करोड़ रही थी.
  • इस कार में लक्जरी कस्टमाइजेशन, खास तरह के इंटीरियर्स और दमदार रोड प्रेजेंस है.

6. ऋतिक रोशन

ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन भी Rolls-Royce Ghost के मालिक हैं.

  • उनकी Ghost का एक्स-शोरूम प्राइस करीब ₹7 करोड़ है.
  • ऋतिक की कार खास कस्टमाइजेशन के साथ आई थी, जिसमें पर्सनलाइज्ड इंटीरियर्स शामिल हैं.

7. आमिर खान (Rolls-Royce Owned by Bollywood Celebrities)

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी Rolls-Royce Ghost चलाते हैं.

  • यह कार अपने स्मूद ड्राइविंग और रॉयल कम्फर्ट के लिए जानी जाती है.
  • आमिर को कई बार इस लग्जरी कार के साथ स्पॉट किया गया है.

Also Read This: TVS की पहली एडवेंचर बाइक दिसंबर में होगी लॉन्च, दमदार इंजन और धांसू फीचर्स के साथ करेगी एंट्री

8. संजय दत्त

बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त के पास भी Rolls-Royce Ghost है.

  • इस कार की कीमत करीब ₹7 करोड़ है.
  • संजय दत्त का कार कलेक्शन काफी बड़ा है, लेकिन उनकी Rolls-Royce Ghost उनकी पर्सनैलिटी को अलग ही चार्म देती है.

9. बादशाह (Rolls-Royce Owned by Bollywood Celebrities)

हाल ही में रैपर बादशाह ने Rolls-Royce Cullinan Series II खरीदी है.

  • यह SUV भारत में करीब ₹12.45 करोड़ की कीमत के साथ आती है.
  • इसमें अपडेटेड डिजाइन, एडवांस सेफ्टी फीचर्स और लग्जरी कस्टमाइजेशन का ऑप्शन है.
  • यह मॉडल म्यूजिक इंडस्ट्री में बादशाह की ग्रोथ और लग्जरी लाइफस्टाइल का सबूत है.

बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के ये सितारे Rolls-Royce जैसी लग्जरी कारों के मालिक बनकर न सिर्फ अपने स्टेटस को दिखाते हैं, बल्कि अपनी मेहनत और सफलता की मिसाल भी पेश करते हैं. चाहे Phantom हो, Ghost या Cullinan हर Rolls-Royce कार अपने आप में लग्जरी और रॉयल्टी की पहचान है.

Also Read This: Electric Vehicles AVAS Rule: धीमी रफ्तार पर भी आवाज करेंगी ईवी, सरकार ने बनाया नया नियम, जानिए इसका आप पर क्या होगा असर