टीवी और फिल्मों में अपनी अलग पहचान बना चुके एक्टर रोनित रॉय (Ronit Roy) की एक्टिंग को लोग काफी पसंद करते हैं. उन्होंने ‘उड़ान’, ‘2 स्टेट्स’, ‘अग्ली’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर बांसुरी बजाते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. रोनित का यह टैलेंट देखकर फैंस भी हैरान हैं.

रोनित रॉय का पोस्ट

बता दें कि रोनित रॉय (Ronit Roy) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो बांसुरी बजाते नजर आ रहे हैं. वो गाना ‘कोरा कागज था ये मन मेरा’ की धुन बजाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए रोनित रॉय (Ronit Roy) ने कैप्शन में लिखा, ‘नहीं, मैंने बांसुरी की ट्रेनिंग छोड़ी नहीं है. मैं पोस्ट नहीं करता क्योंकि अभी मैं इसमें अच्छा नहीं हूं. अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है.’

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

एक्टर रोनित रॉय (Ronit Roy) ने टीवी शो ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ में राजा सोमेश्वर का रोल निभाया है. रोनित अपनी दमदार स्क्रीन मौजूदगी और गहरी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इस राजा के रोल में गहराई, शालीनता और गंभीरता दिखाई, जिससे कई पीढ़ियों के दिल जीत लिए. रोनित ने राजा सोमेश्वर को कर्तव्य, भाग्य और बेटे पृथ्वीराज के प्यार के बीच फंसे एक इंसान के रूप में दिखाया.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

रोनित रॉय का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो रोनित रॉय (Ronit Roy) ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया है. उन्होंने कई फिल्मों में भी कई मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्मी करियर की बात करें तो रोनित रॉय (Ronit Roy) ने ‘जान तेरे नाम’ से शुरुआत किया था. इसके बाद ‘उड़ान’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, और ‘काबिल’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है.