मनोज पटेल, दुर्ग। जिले के पावर भिलाई क्षेत्र में बुधवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मंत्री मनोहर कृष्नानी के स्वामित्व वाले जग्सन इंटरप्राइजेस में अचानक दुकान की छत का हिस्सा और फॉल्स सीलिंग कर्मचारियों के ऊपर आ गिरी। इस दुर्घटना में दो कर्मचारियों को गंभीर चोट आई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा दोपहर लगभग 1:30 बजे हुआ। उस समय दुकान के भीतर कर्मचारी नियमित कामकाज में व्यस्त थे। अचानक छत का एक बड़ा हिस्सा फॉल्स सीलिंग समेत टूटकर नीचे आ गिरा, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे अचानक छत गिरने से कर्मचारी दब गए।

देखें VIDEO

सूचना मिलते ही घायलों को तत्काल नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। गनीमत रही कि हादसे के वक्त वहां उन कर्मचारियों के अलावा कोई मौजूद नहीं था, यदि हादसे के समय दुकान में और ज्यादा भीड़ होती तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी। वहीं घटना के बाद आसपास के व्यापारियों में भी दहशत का माहौल है। यह हादसा भवनों की सुरक्षा और रखरखाव को लेकर कई सवाल खड़े करता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H