चंकी वाजपेयी, इंदौर: अयोध्या में कल 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। इंदौर में भी लोगों के बीच खासा उत्साह का माहौल है। पूजा सामग्री की दुकानों से लेकर फूल मंडी में भीड़ उमड़ रही है। वहीं फूल की कीमतों में भी उछाल देखा जा रहा है। 20 रुपये की फूल की माला 40 से 50 रुपये में बिक रही है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इंदौर में तमाम तरह की व्यवस्थाएं की जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दीपावली पर्व की तरह मनाया जा रहा है। खरीदारी के लिए दुकानों भीड़ देखने को मिल रही है। इसके साथ ही फूल के दाम आसमान छूते हुए नजर आ रहे हैं। आम दिनों में जो गेंदे के फूल 70 रुपये किलो बिक रहे थे अब वह 150 के किलो के आसपास पहुंच गए हैं। सबसे ज्यादा मांग गुलाब के फूलों की है। गुलाब के फुल 200 से 300 रुपये किलो बिक रहे हैं।
दीपावली पर्व के जैसा नजारा
चमेली के फूल कुछ दुकानों पर ही उपलब्ध हैं। इसके भाव दुकान संचालक भी तय नहीं कर पा रहे। क्योंकि यह क्वांटिटी में काफी कम है और मांग काफी ज्यादा है। खरीदारों का कहना है कि सभी भगवान श्री राम की भक्ति के भाव में डूबे हैं। 500 सालों के बाद हमारे राम एक बार फिर से अयोध्या में लौट रहे हैं। उसी का उत्सव हम इस बार भव्य दीपावली के रूप में मनाएंगे। दुकान संचालकों का कहना है कि त्योहार के जैसा नजारा है। फूल की कीमत बढ़ गई है क्योंकि मांग काफी बढ़ गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक