रायपुर. रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर स्थित दिव्यांग बच्चों का स्कूल अर्पण में आज रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलिगेंस ने मकर संक्रांति उत्सव मनाया गया. इस दौरान रोटरी क्लब ने बच्चों को पतंग भेंट किया गया. साथ ही विद्यालय को अलमारी, कुर्सियां और स्टील की पानी टंकी भी दान में दिया गया.

मकर संक्रांति के अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने पतंग उड़ाई. विद्यालय में हर तरफ हंसी ख़ुशी का माहौल रहा बच्चों कि बीच पतंगबाज़ी प्रतियोगिता हुई और बहुत सारे गेम्स भी खिलाए गए.

क्लब ने विद्यालय को थीम के अकॉर्डिंग सजाया गया. क्लब के सदस्यों ने मिलकर आनंद मेला का आयोजन किया. जिसमें अलग-अलग तरीके के फ़ूड स्टाल्स और बच्चों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के गेम स्टाल्स भी लगाये गये. जिसमें कार एंड डाइस गेम, टिक-टैक-टो, स्पॉट इट, अप डाउन, मेकिंग फेस और रूलेट कैशीनो आकर्षण का केंद्र बना रहा.

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष्य रोटेरियन मनीषा अग्रवाल, सचिव रोटेरियन श्वेता शर्मा, कोसाधक्ष्य तनुश्री अग्रवाल, क्लब के सलाहकार रोटेरियन विनय अग्रवाल सहित अन्य सदस्य शामिल हुए. सभी ने मिलकर टीचर्स और बच्चों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दी. साथ ही अध्यक्ष मनीषा अग्रवाल ने दिव्यांग बच्चों को अपने क्लब की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया.