रायपुर. रोटरी कॉस्मोपॉलिटन छत्तीसगढ़ की अग्रणी समाज सेवी संस्थानों में से एक है. यह संस्था हर वर्ष साइन अंतर शालेय प्रतियोगिता का आयोजन करता है, जिसमें रायपुर के तरकरीबन 40 स्कूलों के छात्र छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का प्रदर्शन करते है.

इस वर्ष साइन 2022 महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी में 4 सितंबर रविवार को किया जा रहा है. प्रतियोगिता को मिडिल ग्रुप कक्षा (5-8) और कक्षा (9-12)में विभाजित किया गया है. योगा, संगीत, सामूहिक नृत्य, वाद विवाद, चेस, क्विज, ओपन योर माइंड, गणितीय योग्यता, चित्रकारी, जैसी प्रतियोगिताओ में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं भाग लेंग. कार्यक्रम की शुरुआत 4 सितंबर रविवार सुबह 8 बजे होगी और पुरस्कार वितरण शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा.

साइन 2022 के प्रोग्राम अध्यक्ष रो. राहुल फरमानिया ने बताया की सभी स्कूलों को इस कार्यक्रम के बारे में सूचित किया जा चूका है. ताकि वे अपने स्कूल के छात्र – छात्राओं का चयन कर प्रविष्टिया साइन टीम को प्रेषित कर सकें. यह आयोजन सभी छात्र – छात्राओं के लिए निःशुल्क है. सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली स्कूल को स्कूल ऑफ स्कूल्स पुरुस्कार से नवाजा जाएगा.

रोटरी कॉस्मोपॉलिटन इस प्रतियोगिता का आयोजन पिछले कई वर्षो से करता आया है. जिसका मुख्य उद्देश्य रोटरी इंटरनेशन के समाज सेवा के सिद्धान्तों का पालन करना है. छात्र – छात्राओं को साइन में एक ऐसा मंच प्रदान किया जाता है, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के साथ ही दूसरे समकक्ष बच्चों का प्रदर्शन देखकर स्वंय भी प्रेरित हो सके. यह आयोजन में आईआईएम रायपुर का कर्त्तव्य क्लब, रोटरी कॉस्मो दीवा’स और इनरव्हील भी साथ दे रहे हैं.