दिल्ली. रॉयल एनफील्ड अपनी सभी बाइक को एबीएस फीचर से लैस करने की तैयारी में है। कंपनी सभी बाइक को फरवरी 2019 तक एबीएस वेरिएंट के साथ लॉन्च कर देगी। रॉयल एनफील्ड पहले ही हिमालयन और थंडरबर्ड सीरीज का एबीएस वेरिएंट पेश कर दिया है। इसी क्रम में कंपनी ने क्लासिक 350 रेडिच का एबीएस वेरिएंट लॉन्च किया है। क्लासिक 350 रेडिच डुअल चैनल एबीएस की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.52 लाख रुपए है। ये कीमत पुरानी बाइक के प्रीमियम मॉडल से 6 हजार रुपए ज्यादा है।

रॉयल एनफील्ड के डीलर्स ने इस बाइक के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। नई बाइक की डिलिवरी जनवरी 2019 से शुरू हो जाएगी। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 रेडिच एबीएस का मुकाबला जावा की जावा 42 एबीएस मॉडल से होगा।

बता दें कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक रेडिच का पेंट कलर यूके के रेडिच में 1950 के दशक में बनाई गई मोटरसाइकिल के रंग से प्रेरित है। इसके साथ ही रेडिच को रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल का जन्मस्थल भी कहा जाता है। क्लासिक 350 रेडिच रेड, ग्रीन और ब्लू कलर में उपलब्ध है।

हालांकि बाइक में कोई ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में 346 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 5,250 आरपीएम पर 19.8 बीपीएस की ताकत मिलती है। वहीं 4000 आरपीएम पर बाइक 28 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 रेडिच 5 स्पीड यूनिट वाले गियरबॉक्स के साथ आती है।