आइकॉनिक बाइक्स बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड की ओर से सुपर मीटियोर 650 को लॉन्च कर दिया गया है. नई सुपर मीटियोर 650 कंपनी की वर्तमान लाइनअप में 648cc पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल करने वाली तीसरी मोटरसाइकिल है. यह इंजन 7,250 आरपीएम पर 47 bph की पावर और 5,650 आरपीएम पर 52.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. भले ही इंजन समान हो, लेकिन इस इंजन से लैस अन्य दोनों मोटरसाइकिल की तुलना में इसकी शैली बिल्कुल अलग है. चलिए Royal Enfield Super Meteor 650 के बारे में अधिक जानते हैं.
बाइक की खासियत
इस बाइक को एक गोल एलईडी हेडलैम्प, टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, पूरी तरह से फुट-फॉरवर्ड फुट कंट्रोल, चौड़े हैंडलबार और एलईडी टेल-लैंप क्लस्टर से लैस किया गया गया है. हैलोजन बल्ब के साथ फ्रंट और रियर में टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं. एलईडी लाइटिंग की सुविधा देने वाली यह पहली रॉयल एनफील्ड बाइक है. सुपर मेटॉर 650 को पांच आकर्षक रंगों एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्रल ब्लू, एस्ट्रल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्रे और इंटरस्टेलर ग्रीन में उतारा गया है. वहीं सुपर मेटॉर 650 टूरर में जो टूरिंग विंडस्क्रीन, डीलक्स टूरिंग सीट, पिलियन बैकरेस्ट जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं. इस बाइक को सेलेस्टियल रेड और सेलेस्टियल ब्लू रंगों के साथ लॉन्च किया गया है. Read More – बचपन से ही बच्चों में डालें हाइजीन से जुड़ी ये आदतें, नहीं होंगे बार बार बीमार …
डिजाइन भी शानदार
Super Meteor 650 के डिजाइन को भी काफी आई कैची बनाया गया है. Super Meteor 650 में 19-इंच के फ्रंट और 16-इंच के रियर अलॉय व्हील लगे हैं जो चौड़े ट्यूबलेस टायर से लैस हैं जो काफी अट्रैक्टिव हैं. टायर साइज 100/90 दिया गया है जो इसे अच्छी ग्रिप देते हैं. वहीं डिजिटल-पार्ट-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ चौड़ा हैंडलबार-बाय-टर्न ट्रिपर नेविगेशन पॉड (स्टैंडर्ड फिट), 15.7 लीटर टैंक के ब्लैक इंजन इसके लुक को एन्हांस करता है. साथ ही एलईडी हैडलैंप, प्लेटेड एल्यूमीनियम स्विच क्यूब और आर ई की बैजिंग इसे स्टैंड हाई करती हैं.
धांसु इंजन
बता दें कि Interceptor और GT 650 के बाद ये कंपनी की तीसरी बाइक है जिसमें 650 सीसी का पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है. इंजन 47bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये बाइक 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उतारी गई है. Read More – Jaya Bachchan Angry Video : एयरपोर्ट में कैमरा पर्सन पर भड़की जया बच्चन, वीडियो हो रहा वायरल …
दमदार फीचर्स
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 में आगे की ओर यूएसडी फॉर्क्स और पीछे की ओर पांच स्टेप वाले प्रीलोडेबल ड्यूल शॉक्स अर्ब्जाबर दिए गए हैं. इसके अलावा बाइक में लो स्लंग सीट्स, 15.7 लीटर का फ्यूल टैंक, एलईडी हैडलैंप, एबीएस, डिस्क ब्रेक्स, डिजी एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय व्हील्स, ट्रिपन नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. जहां तक ब्रेकिंग का सवाल है, Super Meteor 650 में टू-पिस्टन कैलिपर के साथ एक सिंगल 320mm डिस्क मिलता है, जबकि पीछे 300mm डिस्क मिलती है. डुअल-चैनल ABS को स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में पेश किया गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक