रायपुर. रेलवे ई-टिकट के अवैध दलालों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल का अभियान जारी है. आरपीएफ ने मंगलवार को विशेष अभियान के दौरान दो दलालों को अवैध रेलवे टिकट के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी के पास से एक लाख रुपए का टिकट जब्त किया गया, जिसमें नए-पुराने टिकट शामिल हैं.

सीआईबी डिटेक्टिव विंग रेसुब रायपुर ने रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत विशेष अभियान के दौरान मां दंतेश्वरी मोबाईल शॉप, ट्रांसपोर्ट नगर रावाभाठा रायपुर स्थित दुकान की जांच की. इस दौरान दुकान के संचालक सुमित कौशिक पिता विनोद कुमार निवासी रावाभाठा रायपुर के पास से 5 नग पर्सनल यूजर आईडी से रेल आरक्षित यात्रा किया हुआ 41 नग ई- टिकट कीमत 75840.90 एवं 14 नग भविष्य का (फ्यूचर) टिकट कीमत 15641.40 कुल 55 टिकट, कुल कीमत 91482.20 रुपए जब्त कर अवैध व्यापार करना पाया गया. दुकानदार से 1 नग ब्च्न् , 1 नग मोबाइल, आधार कार्ड की छाया प्रति एवं 1500 रुपए नगद जब्त कर आरपीएफ पोस्ट रायपुर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

एक और मामले में अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भाटापारा ने गौरवपथ मेन रोड कसडोल के पास दिशा कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र एवं डिजीटल सेवा केंद्र में छापा मारा. दुकान संचालक दशरथ साहू वल्द स्व. ढेलूराम साहू पारस नगर कसडोल द्वारा रेलवे टिकट बनाने के कार्य को चेक किया गया. उसके द्वारा सीएससी आईडी की आड़ में आईआरसीटीसी की पर्सनल यूजर आईडी से बनी कुल 6 नग (पुराने टिकट) रेल ई टिकट जिसका कुल कीमत 8982.40 रुपए का बनाकर प्रत्येक टिकट को 50-100 रुपए अधिक लेकर व्यापार करते हुए पाया गया. आरोपी को रेसुब पोस्ट भाटापारा लाकर मामला दर्ज किया गया.