अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) डेहरी ऑन सोन ने वन्य जीव संरक्षण के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय राष्ट्रीय पक्षी मोर की अवैध तस्करी का भंडाफोड़ किया है। रविवार को आरपीएफ की टीम ने गाड़ी संख्या 12312 डाउन में चेकिंग के दौरान एक आरोपी को 40 जीवित पक्षियों के साथ गिरफ्तार किया। बरामद पक्षियों में 33 मोर, 5 तीतर और 2 हरियल कबूतर शामिल हैं।
मामला तब सामने आया जब 23 नवंबर को आरपीएफ पोस्ट डेहरी ऑन सोन को सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 12312 डाउन से बड़ी मात्रा में पक्षियों की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर निरीक्षक रामविलास राम के नेतृत्व में उप निरीक्षक कुमार गौरव, एएसआई हरेराम कुमार, प्रधान आरक्षी बृजभूषण मिश्रा, प्रधान आरक्षी संतोष पासवान, आरक्षी अभिमन्यु सिंह, आरक्षी अंगद तिवारी और आरक्षी सर्वोदय पासवान की टीम बनाई गई।
ट्रेन के डेहरी स्टेशन पहुंचने पर प्लेटफॉर्म संख्या चार पर चेकिंग अभियान चलाया गया। कोच S-7 के शौचालय से एक युवक संदिग्ध अवस्था में तीन बड़े प्लास्टिक बैग के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विक्रम मुखर्जी (उम्र 22 वर्ष), पिता विष्णु मुखर्जी, निवासी गोपालपुर, थाना कांडी, जिला मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) बताया।
थैलों की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में जीवित राष्ट्रीय पक्षी मोर और अन्य दुर्लभ प्रजाति के पक्षी बरामद हुए। आरपीएफ ने विधिवत जप्ती सूची बनाते हुए सभी पक्षियों को कब्जे में लिया और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई पूर्ण करने के बाद आरोपी तथा सभी जीवित पक्षियों को आगे की कानूनी प्रक्रिया हेतु वन विभाग, डेहरी ऑन सोन को सुपुर्द कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- पोखर में डूबने से 3 मासूमों की मौत, CM नीतीश ने जताया दुख, परिजनों को मिलेगा 4-4 लाख का मुआवजा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

