गोंदिया. 4 और 5 अप्रैल की मध्यरात्रि जब आरपीएफ गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक वी.के.तिवारी के नेतृत्व में आरक्षक विवेक कनौजिया, आरक्षक नविन्दर व आरक्षक वसीम खान गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस में गोंदिया से दुर्ग के मध्य एस्कोर्टिंग ड्यूटी कर रहे थी, तभी लगभग 01:35 बजे ट्रेन के आमगांव स्टेशन में रुकते ही एक युवक ट्रेन के पिछले जनरल कोच में यात्रा कर रहे किसी यात्री का स्मार्टफोन चुराकर ट्रेन से बाहर कूदकर भागा.

  शोरगुल सुनते ही एस्कोर्टिंग टीम ने तत्परता से उसका पीछा करते हुए आमगांव स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात आरपीएफ पोस्ट गोंदिया के आरक्षक वीके कुशवाहा व आरक्षक अमित कुमार की सक्रिय मदद से घेरकर पकड़ते हुए उसके पास से यात्री का चोरी किया हुआ स्मार्टफोन बरामद किया.

 पूछताछ में उक्त चोर ने अपना नाम तुषार रमेश चचाने, उम्र 20 वर्ष, निवासी कुम्भार टोली, वार्ड नंबर-2, थाना-आमगांव, जिला-गोंदिया, महाराष्ट्र बताया. इसके पश्चात उक्त मोबाइल चोर के विरुद्ध संबंधित यात्री नाम मुंगालाल पिरवट यादव, उम्र 28 वर्ष निवासी-ऐनी, वार्ड नंबर 10, सहरसा, बिहार ने जीआरपी गोंदिया थाने में FIR दर्ज करवाई. आरपीएफ ने चोर को बरामद किए गए स्मार्टफोन सहित जीआरपी थाने गोंदिया को आगे की कानूनी कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-