प्रतीक चौहान. रायपुर. आरपीएफ जवानों के हित में छापी गई लल्लूराम डॉट कॉम को खबर को आरपीएफ (RPF) डीजी (DG) ने संज्ञान लिया है. डीजी ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) जोन के आरपीएफ आईजी से जवाब मांगा है.

 लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से रायपुर रेल मंडल में आरपीएफ (RPF) जवानों को 12 से 29 दिनों तक बिना रेस्ट दिए काम कराने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसमें लल्लूराम डॉट कॉम के पास दुर्ग आरपीएफ पोस्ट से सबसे ज्यादा जवानों की शिकायतें ये मिली थी कि उन्हें रेस्ट नहीं मिल रहा है.

इस खबर को प्रकाशित किए जाने के बाद अब डीजी RPF ने आईजी को पत्र लिखा है. आईजी ऑफिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक …. 2023/10 क्रमांक से ये पत्र आईजी को लिखा गया है.

जिसके बाद ये पत्र रायपुर रेल मंडल के कमांडेंट को भेजा गया है और कमांडेंट अब ये पत्र दुर्ग, भिलाई, बीएमवाय, रायपुर, सेटलमेंट, डब्लुआरएस और भाटापारा को लिख जवाब मांगने की तैयारी में है. हालांकि खबर प्रकाशित होने के तत्काल बाद रायपुर रेल मंडल के कमांडेंट ने इंस्पेक्टरों को फटकार लगाते हुए स्टॉफ से ये स्पष्ट कहा था कि यदि उन्हें रेस्ट नहीं मिल रहा है तो स्टॉफ सीधे उन्हें संपर्क कर सकते है.

लल्लूराम डॉट कॉम के पास इसके पुख्ता प्रमाण मौजूद है कि रायपुर रेल मंडल के एक पोस्ट में 8 जून 2023 को लगाई गई शिफ्ट में 30 और 31 दिनों तक रेस्ट दिए बिना स्टॉफ से ड्यूटी ली जा रही है.

हालांकि स्टॉफ का कहना है कि यदि वे सीधे डीएससी से संपर्क करते है तो इंस्पेक्टर इस बात को लेकर भी नाराज हो जाते है कि क्यों एक आरक्षक सीधे कमांडेंट से बात कर रहा है. यही कारण है कि डर के कारण आरक्षक और अन्य स्टॉफ अपनी छुट्टी के लिए कमांडेंट से नहीं कह पाते है.