रायपुर. सिलतरा स्थित हिंदुस्तान क्वाइल लिमिटेड और इस्पात इंडिया में आरपीएफ की नागपुर और रायपुर की टीम ने छापा मारा है. यहां से बालाघाट और जबलपुर ब्राड गेज रेल लाइन में लगने वाली रेलवे की चोरी हुई पटरियों के गलाने के अहम सुराग मिले है.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आरपीएफ ने पटरी चोरी के मास्टर माइंड विनोद राज चौहान उर्फ विनोद मराठा और चोरी के माल को खपाने में सहयोग करने वाले इस्पात इंडिया के सिक्यूरिटी इंचार्ज और ट्रक के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि आरपीएफ की ओर से विनोद मराठा को गिरफ्तार किए जाने की औपचारिक जानकारी अभी तक मीडिया से साझा नहीं की है. वहीं ट्रक ड्राइवर और सिक्यूरिटी इंचार्ज को बुधवार को रेलवे कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड ली गई है.
आरपीएफ की इस छापामार कार्रवाई के बाद एचसीएल और इस्पात इंडिया के मालिक फरार हो गए है. वहीं इससे ज्यादा हैरानी की बात ये भी है कि आरपीएफ ने ट्रक ड्राइवर और सिक्यूरिटी इंचार्ज जैसे छोटे कर्मचारियों के खिलाफ तो मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया, लेकिन रेलवे के पटरियों को गलाने वाले मुख्य आरोपियों के खिलाफ अब तक आरपीएफ ने न तो मामला दर्ज किया है और न कार्रवाई की जानकारी मीडिया से साझा की है.
जानकारी के मुताबिक करीब 9 हजार मीटर पटरियां नागपुर रेल मंडल से पिछले कई महीनों से लगातार चोरी हो रही थी, चोरी हुई पटरियों की कीमत 3-4 करोड़ रुपए आंकी जा रही है.