रंगीन मिजाज के एक आरपीएफ इंस्पेटर का वीडियो वायरल होने के बाद मचे हड़कंप के बाद उनका ट्रांसफर कर दिया गया है. ये पूरा मामला दक्षिण पूर्व रेलवे के बंडामुंडा आरपीएफ पोस्ट का है और वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने प्रभारी श्रीनिवास शर्मा का ट्रांसफर कर दिया है.

 लल्लूराम डॉट कॉम को मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें मुख्यालय बुला लिया गया है. इंस्पेक्टर पर आरोप है कि 2020 में बालेश्वर आरपीएफ पोस्ट आरपीएफ प्रभारी रहते हुए श्रीनिवास शर्मा ने एक महिला से वीडियो कॉल करते हुए अश्लील हरकत कर महिला का यौन उत्पीड़न किया और उसे ब्लैकमेल किया था. इस घटना के बाद महिला के आरोप व विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर श्रीनिवास शर्मा को सस्पेंड किया गया था. लेकिन महिला उत्पीड़न के आरोपी इस इंस्पेक्टर को बंडामुंडा आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी बना दिया था.

श्रीनिवास शर्मा के बंडामुंडा में पदभार संभालते ही उनके बालेश्वर में हुई इस घटना का वीडियो बंडामुंडा और राउरकेला समेत पूरे चक्रधरपुर रेल मंडल मे खूब वायरल हुआ. जिसके बाद मचे बवाल के बाद उनका ट्रांसफर कर दिया गया है.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-