आरपीएफ इंस्पेक्टर को एक वेंडर से 5 हजार रुपए मंथली रिश्वत मिलती थी. लेकिन इंस्पेक्टर की लालच बढ़ी और उसने 11 हजार रुपए प्रतिमाह एक वेंडर से डिमांड की. लेकिन ये डिमांड उसे भारी पड़ गई.

जयपुर की एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर कोटा इकाई द्वारा कार्यवाही करते ब्रजमोहन मीणा निरीक्षक, थानाधिकारी, थाना रेलवे सुरक्षा बल, रामगंजमंडी, कोटा, रणधीर सिंह जाट कानिस्टेबल, थाना रेलवे सुरक्षा बल, रामगंजमंडी, कोटा एवं उनके दलाल राहुल वैष्णव (प्राइवेट व्यक्ति) को परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

 भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की कोटा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि रेलवे स्टेशन रामगंजमंडी पर पानी की ट्राली के निर्बाध संचालन की एवज में मासिक बन्घी के रूप में ब्रजमोहन मीणा निरीक्षक, थानाधिकारी, थाना रेलवे सुरक्षा बल, रामगंजमंडी, कोटा द्वारा रणधीर सिंह जाट कानिस्टेबल, थाना रेलवे सुरक्षा बल, रामगंजमंडी, कोटा एवं उनके दलाल राहुल वैष्णव (प्राइवेट व्यक्ति) के माध्यम से 5 हजार रूपये रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है.

जिस पर एसीबी कोटा के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्वत के सुपरविजन में एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चन्द्रशील कुमार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक नरेश चौहान मय टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये दलाल राहुल वैष्णव पुत्र श्री नंदलाल निवासी वार्ड नं  11, दरा थाना कनवास जिला कोटा (प्राइवेट व्यक्ति) को परिवादी से 5 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर आरोपी ब्रजमोहन मीणा पुत्र रामफल मीणा निवासी मु.पो. जगजीवनपुर, तहसील व जिला भरतपुर हाल निवासी म.नं. 34, गोविन्द नगर, जगतपुरा, जयपुर हाल निरीक्षक, थानाधिकारी, थाना रेलवे सुरक्षा बल, रामगंजमंडी, कोटा एवं रणधीर सिंह जाट पुत्र श्री रमेश चंद निवासी म.नं. 12, यश विहार कॉलोनी, सोमरिया रोड़, कोटा हाल कानिस्टेबल, थाना रेलवे सुरक्षा बल, रामगंजमंडी, कोटा को भी प्रकरण में संलिप्तता के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ तथा उसके आवास एवं अन्य ठिकानो पर तलाशी जारी है.  एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा.