प्रतीक चौहान. रायपुर. आरपीएफ (RPF) के जवान की कॉल गर्ल से कथित बातचीत का ऑडियो वायरल (Audio Viral) हो गया है. इसमें आरपीएफ का जवान कॉल गर्ल (Call Girl) से ग्राहक बनकर लड़की की फोटो डिमांड कर रहा है. इस बातचीत में कॉल गर्ल जवान से जब ये पूछती है कि वो कहा है तो जवाब मिलता है कि वो मनेंद्रगढ़ में है.
आरपीएफ समय-समय पर जवानों और अधिकारियों के लिए तमाम प्रकार के गाइडलाइन जारी करती है. यहां तक की रेलवे के सर्वेंट रूल में भी इस बात का जिक्र है कि सर्वेंट किसी अनैतिक कार्य में लिप्त नहीं रहेंगे और न ही एक्सट्रा मेरेटियल अफेयर जैसे कृत्य में शामिल होंगे.
सूत्र बताते है कि जिस जवान की ये कथित बातचीत है उसके खिलाफ पहले भी ऐसे कुछ मामले सामने आ चुके है और इसकी जांच भी हो चुकी है. लेकिन सबूतों के अभाव में किसी प्रकार की विभागीय कार्रवाई नहीं हुई थी. लेकिन अब ये ऑडियो वायरल होने के बाद उक्त आरपीएफ स्टॉफ पुनः एक बार जांच के घेरे में है.
सूत्रों के मुताबिक आरपीएफ के रूल में भी ये स्पष्ट लिखा हुआ है कि कोई भी बल सदस्य ऐसा कृत्य नहीं करेगा जिससे बल की छवि धुमिल हो.
लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन जानकार बताते है कि उक्त जवान के 799XXXX745 नंबर की जांच करने पर सारे खेल के सबूत मिल जाएंगे.
उक्त जवान से ‘लल्लूराम डॉट कॉम’ ने उसका पक्ष भी लिया. इस पर उसका कहना था कि बहुत सारे लोग उनके पीछे पड़े है और उन्हें फंसाया जा रहा है. उन्होंने किसी भी कॉल गर्ल से बातचीत से इनकार किया.