ऑयल चोरी रोकने गए एक आरपीएफ जवान की हाईवोल्टेज ओएचई की चपेट में आने से मौत हो गई. पूरा मामला बैतालपुर आरपीएफ पोस्ट का है, जवान का नाम सुधीर कुमार सिंह (35) बताया जा रहा है.
आरपीएफ सूत्रों के मुताबिक शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोर तेल टैंकर के ऊपर चढ़कर टैंकर का ढक्कन खोल कर पाइप से तेल निकाल रहे थे. सूचना मिलने पर जब आरपीएफ जवान सुधीर कुमार सिंह तेल टैंकर के पास पहुंचे तो चोर तेल निकालने वाले पाइप को छोड़कर कर भाग गए. जवान सुधीर कुमार सिंह तेल की पाइप को नीचे से ही खींच कर निकालने का प्रयास कर रहा थे, लेकिन जब पाइप नहीं निकला तो वह तेल टैंकर पर चढ़कर उसे निकालने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज ओएचई बिजली के तार की चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गया. घटना में मौके पर ही सिंह की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक सुधीर कुमार सिंह बनारस के लोहता थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे है.
एक स्टॉफ दौड़कर ड्राइवर के पास पहुंचा
आरपीएफ सूत्र बताते है कि मृतक जवान के साथ एक अन्य स्टॉफ भी मौजूद था. लेकिन वैगन से गिरते तेल की सूचना देने के लिए उसने गाड़ी की इंजन की तरफ दौड़ लगाई. जिससे ट्रेन को रोका जा सके.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- छत्तीसगढ़ में रोजगार के लिए अनुबंध, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा- हजारों छात्रों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, रोजगार के अवसर होंगे उत्पन्न
- डॉक्टरों की लापरवाही से गई एक और जान : परिजन बोले- उन्हें कोई हार्ट की बीमारी नहीं थी, हॉस्पिटल के लोग झूठे हैं
- ’70 मिनट’ का रहस्यमय राजः सैफ अली खान पर हमला करने वाले को 55 घंटे से ढूंढ रहीं मुंबई पुलिस की 35 टीमें, 5 अनसुलझे सवाल से आखिर कब हटेगा पर्दा?
- MP साइबर सेल और ATS को मिली बड़ी सफलता: 2 हजार करोड़ के ट्रांजैक्शन का हुआ खुलासा, जानें कहां भेजी जाती थी करोड़ों की रकम
- Bharat Mobility Expo 2025: Tata Motors ने Avinya X का कांसेप्ट किया शोकेस, शानदार लुक और कई एडवांस फीचर्स से लैस है यह प्रीमियम EV