RPF Latest News: रायपुर. प्रतीक चौहान. पिछले महीने होने वाले इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर में RPF के उच्च अधिकारियों से 1 महीने के एक्सटेंशन मिलने के बाद अब अप्रैल माह में कभी भी रायपुर, नागपुर और बिलासपुर रेल मंडल के आरपीएफ इंस्पेक्टरों के तबादले होने वाले है. लेकिन ट्रांसफर से पहले 20 दिनों के अंदर आईजी ने 2 बार तीनों मंडल के अधिकारियों की मीटिंग ली और खराब पर्फामेंस वाले इंस्पेक्टरों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमकर फटकार लगाई.
आईजी ने इंस्पेक्टरों को अपनी कार्यप्रणाली सुधार लेने के निर्देश दिए. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि इंस्पेक्टर ये न सोचे कि IG बिलासपुर में हैं तो उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि हर एक पोस्ट पर उन्होंने अपनी पैनी नजर रखी है. घर में सोकर नौकरी करने वाले इंस्पेक्टर को भी फटकार लगाते हुए इसे सुधार लेने की हिदायत दी.
मीटिंग में आईजी ने हर एक इंस्पेक्टर की पर्फामेंस रिपोर्ट के आधार पर क्लास ली और जिनका पर्फामेंस अच्छा था उन्हें क्राइम कंट्रोल करने के लिए पेट्रोलिंग और अच्छी तरीके से करने की बात कही.
आईजी ने ट्रेनों में हुई चोरी के मामले में चोरों को न पकड़ाए जाने पर सीआईबी और पोस्ट इंस्पेक्टरों पर अपनी नाराजगी जाहिर की. ऐसा माना जा रहा है कि खराब पर्फामेंस वाले इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग भी अब इसी आधार पर की जाएगी, और जिनका पर्फामेंस अच्छा नहीं है उन्हें पोस्ट और सीआईबी के बजाए ऑफिस में पदस्थ करने की चर्चा है.
इसके अलावा रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में गांजा तस्करों को रोकने को लेकर भी ठोस रणनीति बनाने के निर्देश आईजी ने दिए है. उन्होंने कहा है कि ओडिशा की तरफ से आने वाली ट्रेनों में अब महासमुंद से पेट्रोलिंग कराई जाए, जिससे स्टॉफ ट्रेन को वहां से स्कार्ट करते हुए पहुंचे. वहीं आईजी ने तीनों रेल मंडल के बड़े-बड़े स्टेशनों के आस-पास के होटल और लॉज पर भी नजर रखने के निर्देश दिए है, जिससे असमाजिक तत्व यदि रेलवे स्टेशन या ट्रेन में क्राईम करने के उद्देश्य से वहां रूके तो उस पर भी लगाम लगाई जा सके.
मीडिया में खबरें लीक करने वालों पर भी नाराज हुए IG
अपनी मीटिंग में आईजी ने बिना किसीका नाम लिए मीडिया में खबरें लीक करने वाले RPF स्टॉफ को भी फटाकर लगाई. उन्होंने कहा कि RPF उनका परिवार है और परिवार की बातें बाहर नहीं जानी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि वो मीडिया में खबरें लीक करने वालों के बारे में पता लगवा रहे हैं. वो मीडिया में आरपीएफ के आदेश की कॉपी भी प्रकाशित होने से नाराज दिखे.
इतना ही नहीं दूसरे जोन की टीम के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में आकर कार्रवाई कर आरोपियों को भी पकड़े जाने के मामले में फटकार लगाई. इसके अलावा वेंडरों से लेन-देन और थानों के सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ के मामले में भी सख्त हिदायत दी.