RPF Latest News: प्रतीक चौहान. लेन-देन के मामले में लिप्त आरपीएफ इंस्पेक्टर एमएल यादव और आरपीएफ के हेड कांस्टेबल सतीश टोप्पो को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के आरपीएफ आईजी के निर्देश के बाद सस्पेंड कर दिया गया है. इस पूरे मामले में थाने के कई और लोगों को चार्जशीट दिए जाने की तैयारी है.
आरपीएफ के सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों आईवीजी की जांच के बाद बिलासपुर एएससी ने इस मामले की जांच की थी. इस खबर को भी लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से (जांच की खबर को) प्रकाशित किया था. (यहां Click कर पढ़े वो पूरी खबर- RPF स्टॉफ वेंडरों के अकाउंट में ले रहे रिश्वत और मूचलके के पैसे, बोर्ड से आदेश के बाद कछुए की चाल में चल रही जांच… बड़े साहब का आशीर्वाद ?)
जांच में ये बाते सामने आई थी कि अनुपपूर आरपीएफ के स्टॉफ कोर्ट में जमा होने वाली जुर्माने की राशि वेंडर के अकाउंट में ट्रांसफर ले रहे है और यहां से पैसों की बंदरबांट हो रही. संभवतः जांच में ये भी तथ्य आए होंगे कि इसमें थाने के इंस्पेक्टर से लेकर तमाम स्टॉफ लिप्त है. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.
वहीं इस कार्रवाई के बाद आईजी ने ये सख्त संदेश दे दिया है कि पूरी प्रक्रिया आरपीएफ के नियमों के मुताबिक ही करनी होगी और नियमों के विपरित जाकर किसी ने भी कोई काम किया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. हालांकि ये महज सस्पेंशन की कार्रवाई है. जोन में ऐसे कई मामले देखे गए है जिसमें इंस्पेक्टर को चार्जशीट दिए जाने के बाद आगे की कोई कार्रवाई नहीं होती और आईजी रैंक के अफसर इसे माफ कर देते है, हालांकि यहां ये बताना जरूरी है कि वर्तमान आईजी के कार्यकाल में ऐसा कोई केस अब तक सामने नहीं आया है.