RPF Latest News: प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेल मंडल में आरपीएफ जवानों को इन दिनों अपनी वर्दी पसंद नहीं आ रही है. यही कारण है कि पूरे रायपुर रेल मंडल में आरपीएफ के कई जवान बिना वर्दी के अपनी ड्यूटी कर रहे है. ये वो जवान है जो टास्क टीम में नहीं है.

कथित रूप से आरपीएफ में इन जवानों को स्पेशल ड्यूटी कहा जाता है. अब थाने में पोस्टेड ये जवान किस प्रकार की स्पेशल ड्यूटी करते है ये विभाग के लिए जांच का विषय है. पिछले दिनों मंदिरहसौद RPF पोस्ट में पटरी चोरी का एक मामला सामने आया था. इसमें जब आरपीएफ की टीम मंदिरहसौद थाने पहुंची थी, तो कुछ स्टॉफ बिना वर्दी के यहां पहुंचे थे, सूत्र बताते है कि अधिकारियों का चहेता वो स्टॉफ कभी कभार ही वर्दी पहनता है, लेकिन बावजूद इसके जब इनके सीआर देने की बारी आती है तो इन्हें सबसे अच्छा दिया जाता है.

इसके अलावा रायपुर रेल मंडल का एक थाना ऐसा भी है जहां आधे दर्जन से ज्यादा स्टॉफ रोजाना बिना वर्दी के ड्यूटी करते है. चाहे इंस्पेक्टर सुरक्षा सम्मेलन क्यों न ले, वे बिना किसी डर के अपनी वर्दी पहने बिना ही ड्यूटी करते है और उन्हें पूछने वाला भी कोई नहीं. जबकि आरपीएफ के किसी भी नियम में बिना वर्दी के ड्यूटी करने का कोई प्रावधान नहीं है, वो भी उन स्टॉफ के लिए जो ऑफिस और स्पेशल ड्यूटी करते है.

 कही वसूली में लिप्त तो नहीं होते ऐसे स्टॉफ ?

अब सवाल ये है कि जो वर्दी RPF जवानों की आन-बान और शान है उसे छोड़कर जवान ड्यूटी क्यों करते है ? ये आरपीएफ के लिए जांच का विषय है कि ऐसे स्टॉफ बल की छवि खराब करने किसी अनैतिक काम में तो लिप्त नहीं है.