RPF Latest News:  रायपुर. प्रतीक चौहान. ट्रेनों के टिकटों की कालाबाजारी करने वाले 756 दलालों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 2 करोड़ से अधिक की टिकटें जब्त की गई है.

भारतीय रेलवे का दावा है कि उन्होंने यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कई सुविधाएं प्रदान की हैं, जिसमें ई-टिकट की सुविधा भी शामिल है. यह सुविधा यात्रियों के लिए लोकप्रिय हुई है, लेकिन पिछले कुछ समय से देशभर में टिकट दलालों द्वारा ई-टिकट की कालाबाजारी की शिकायतें भी सामने आई हैं. इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ‘ऑपरेशन उपलब्ध’ नाम से विशेष अभियान शुरू किया है. आरपीएफ ने 2023 से अब तक अवैध टिकट दलालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 756 लोगों को गिरफ्तार किया है और 2.43 करोड़ रुपये मूल्य के टिकट जब्त किए हैं. जून 2025 में अकेले 30 अवैध टिकट दलालों को पकड़ा गया. यह अभियान रेलवे बोर्ड के मार्गदर्शन में त्योहारों और अवकाश के दौरान विशेष रूप से चलाया जा रहा है, ताकि वास्तविक यात्रियों को आरक्षित बर्थ और सीट की सुविधा मिल सके.

 वर्ष 2023 में 292, 2024 में 328 और जनवरी से जून 2025 तक 136 अवैध टिकट दलालों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए. इस दौरान 82.80 लाख (2023), 1.27 करोड़ (2024) और 33.30 लाख (2025) रुपये मूल्य के टिकट जब्त किए गए. हर माह दो से तीन विशेष ड्राइव चलाई जा रही हैं, जिसमें अपराध गुप्तचर शाखा की टीम भी शामिल है.