RPF Latest News: प्रतीक चौहान. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के नागपुर रेल मंडल के सीनियर कमांडेंट इन दिनों छुट्टी पर है. लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में आरपीएफ का स्टॉफ उनके घर खाना बनाने और कुत्तों की देखभाल करने अब भी ड्यूटी में जा रहा है. इधर स्टॉफ के लिए मेस में जो खाना बनना है उसके लिए कुक नहीं है और मेस बंद होने की कगार पर है.
मेस बंद होने की खबर लल्लूराम ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी, जिसके बाद नागपुर रेल मंडल के एएससी ने मोतीबाग इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण मांगा है. लेकिन सवाल ये है कि क्या एएससी को ये जानकारी नहीं होगी कि मोतीबाग मेस में कार्यरत स्टॉफ को सीनियर डीएससी की सेवा में उनके घर भेजा जाता है ?
यदि ऐसा है तो क्या अब एएससी सीनियर डीएससी के बंगले से हटाकर उक्त स्टॉफ की ड्यूटी मेस में लगाएंगे ? हैरानी की बात ये है कि इन सब के बीच दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन की वो तमाम टीमें गायब है जिनकी ये जिम्मेदारी है कि आरपीएफ का मेस बंद न हो और यहां स्टॉफ निरंतर ड्यूटी करें और बाकी स्टॉफ को समय पर खाना मिल सके.