RPF Latest News: प्रतीक चौहान. रायपुर रेल मंडल में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां एक डिवीजन में आरपीएफ इंस्पेक्टर अपने-अपने हिसाब से नियम बना रहे है, जिससे बल सदस्यों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सूत्रों के मुताबिक रायपुर रेल मंडल के कुछ थानों में स्टॉफ की 12-12 घंटे की शिफ्ट लगाई जा रही है तो कही 8 घंटे की.

अब सवाल ये है कि क्या 12-12 घंटे की शिफ्ट लगाने से पहले किसी सक्ष्म अधिकारी ने आदेशित किया है ? या इंस्पेक्टर अपनी सुविधानुसार ड्यूटी लगा रहे है ? सूत्रों के मुताबिक 15 अक्टूबर से स्टॉफ की 12-12 घंटे की लगातार शिफ्ट से स्टॉफ काफी परेशान हो गए है और अब वे इंस्पेक्टरों से रेस्ट की मांग कर रहे है, लेकिन बावजूद इसके उन्हें रेस्ट देने से इनकार किया जा रहा है और इनकार के पीछे की वजह उच्च अधिकारियों का मौखिक आदेश बताया जा रहा है.

लेकिन सवाल ये है कि एक जोन में ये कैसा मौखिक आदेश है कि किसी थानों में 8 घंटे की शिफ्ट तो किसी थाने में 12 घंटे की शिफ्ट ?

वहीं इस संबंध में रायपुर रेल मंडल के उच्च अधिकारियों से स्टॉफ शिकायत कर चुके है, लेकिन स्टॉफ की शिकायतों को उच्च अधिकारियों द्वारा दरकिनार कर दिया गया है. यही कारण है कि आरपीफ के आरक्षकों ने अब लल्लूराम से मदद मांगी है और उनकी मांग को आरपीएफ के उच्च अधिकारियों के समक्ष उनका नाम सामने न लाने के निवेदन में की है.