कुमार इंदर, जबलपुर। RPF पुलिस ने ट्रेन में चेकिंग के दौरान एक शख्स से 5 लाख रुपये बरामद किया है। RPF पुलिस ने जब शख्स से पैसे के बारे में जानना चाहा तो वह कोई भी जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद आरपीएफ ने 5 लाख रुपये अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, आरोपी मायानगरी एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर सफर कर रहा था। इसी दौरान जबलपुर में चेकिंग के दौरान आरपीएफ की टीम ने पूछताछ की तो वह पैसों को लेकर कोई भी हिसाब किताब नहीं दे पाया। बताया जा रहा है कि मुकेश चंद जैन नरसिंहपुर का रहने वाला है और किसी को पैसे देने के लिए जबलपुर आया हुआ था। मुकेश जैन जैन खुद को व्यापारी बता रहा है लेकिन वह यह नहीं बता पाया कि पैसा कहां से लाया था और किसको देना था।

अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने वाहन समेत 33 पेटी शराब की जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार    

इंदौर में कार से 2 लाख रुपये बरामद

इंदौर में भी SST टीम की पहली कार्रवाई की है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के चौराहे पर चेकिंग प्वाइंट लगाया गया था। महाराष्ट्र से उज्जैन जा रहे वाहन को चेकिंग के दौरान 2 लाख रुपये नकद मिले। वाहन में रखी हुई 2 लाख की राशि जब्त की गई है। पूछताछ करने पर शख्स किसी तरह की कोई रसीद या दस्तावेज उपस्थित नहीं करा पाया।महाराष्ट्र के बुलढाणा के रहने वाले सचिन विजय यादव से रुपये जब्त किए गए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H