न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। अनूपपुर आरपीएफ ने दो नाबालिग लड़कियों को मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाया है। तस्कर रायगढ़ से नाबालिगों का अपहरण कर ट्रेन से जयपुर बेचने ले जा रहे थे, लेकिन संदेह होने पर आरपीएफ ने पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों नाबालिग लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया है।
दरअसल, चेकिंग के दौरान रेलवे पुलिस को दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस के कोच नंबर एस-1 में यात्रा कर रहीं दो नाबालिग लड़कियों की गतिविधियों पर संदेह हुआ। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। दोनों लड़कियों ने बताया कि वह रायगढ़ जिले की रहने वाली हैं। उनको हीरालाल चौहान और देवलाल तिग्गा बहला-फुसलाकर लेकर जयपुर ले जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कढ़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि दोनों लड़कियों को वो राजस्थान ले जाकर 20-20 हजार रूपए में बेच देते।
पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज आगे की कार्रवाई कर रही है। आरपीएफ निरीक्षक एमएल यादव ने बताया कि आरोपी दोनों बच्चियों को बेचने के लिए जयपुर ले जा रहे थे। उसने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही दो आऱोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में अतिरिक्त सहायक उप निरीक्षक मुन्नी बाई, महिला आरक्षक अर्चना के बैस, सहायक निरीक्षक एफआर यादव, प्रधान आरक्षक एस मिंज, आरक्षक प्रवीण कुमार और अन्य बल सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक