अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने शनिवार शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे छह नाबालिग बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू किया है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई सासाराम रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन आहट के तहत की गई।

संदिग्ध गतिविधि से हुआ खुलासा

आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि RPF टीम स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया और प्लेटफॉर्म संख्या दो पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति के साथ छह बच्चों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। पूछताछ करने पर बच्चों ने बताया कि उन्हें जयपुर की एक फैक्ट्री में मजदूरी कराने के लिए ले जाया जा रहा था।

आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी

बच्चों की निशानदेही पर उनके साथ मौजूद व्यक्ति को मौके से हिरासत में लिया गया। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के निवासी राजा उरांव के रूप में हुई है।

झारखंड के रहने वाले हैं बच्चे

आरपीएफ के अनुसार सभी नाबालिग बच्चे झारखंड के लोहरदगा जिले के निवासी हैं। बच्चों की उम्र 12 से 18 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

NGO की मदद से आगे की कार्रवाई

रेस्क्यू अभियान में बाल मजदूरी के खिलाफ कार्य करने वाली एक संस्था ने भी सहयोग किया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और बच्चों को सुरक्षित संरक्षण में सौंपा गया है।