RR vs LSG IPL 2025: आईपीएल में आज डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत होगी। मौजूदा सीजन में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली LSG अब तक खेले गए 7 मैचों में से 4 जीत और 3 हार के बाद 8 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है, जबकि संजू सैमसन की अगुवाई वाली RR की स्थिति अच्छी नहीं है। उसने भी 7 मैच खेले हैं लेकिन सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं, जबकि 5 मैचों में उसे हार मिली है। RR की टीम अंक तालिका में 8वें नंबर पर है।

बता दें कि पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हारने के बावजूद लखनऊ बेहतर स्थिति में है, जबकि RR को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सुपर ओवर में हराया था। RR को इस हार को भुलाकर अब ऋषभ पंत की कप्तानी वाली LSG टीम पर जीत के साथ अंकतालिका में अपनी स्थिति बेहतर करनी होगी।

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह मैच आज शाम 7:30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 3 बजे होगा। मैच शुरू होने से पहले आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, RR बनाम LSG के हेड-टू-हेड आंकड़े और मैच से जुड़ी बाकी ज़रूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।

संकट में रॉयल्स की कमान! क्या मैदान में उतरेंगे सैमसन?

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन अपनी लय खोजने के लिए जूझती नजर आ रही है। बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाज़ी, निरंतरता की कमी ने टीम को बार-बार मुश्किलों में डाला है। इस बीच टीम के लिए एक और झटका है कप्तान संजू सैमसन की चोट। पिछले मुकाबले में बाजू में खिंचाव के चलते वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे थे। अब उनकी फिटनेस पर सवाल है और पूरी टीम को उनके स्कैन की रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार है।

रॉयल्स की बल्लेबाज़ी पहले ही संघर्ष कर रही है। मिडल ऑर्डर लगातार दबाव में फेल रहा है। हालांकि, यशस्वी जायसवाल ने हाल के मैचों में अर्धशतक लगाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि क्या वे इस फॉर्म को बरकरार रख पाएंगे? खासकर तब जब उनके सामने LSG के शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई जैसे धारदार गेंदबाज़ होंगे, जो किसी भी बल्लेबाज़ी क्रम को ध्वस्त करने का माद्दा रखते हैं।

पंत की ‘पलटन’ लय में, मार्श भी दिखा रहे हैं जलवा!

लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो चेन्नई से करीबी हार के बावजूद टीम पूरी तरह संतुलित और लय में है। 7 में से 4 जीत के साथ टीम अंक तालिका में 5वें पायदान पर है और आत्मविश्वास से भरपूर भी।

इस शानदार स्थिति का सबसे बड़ा कारण हैं निकोलस पूरन, जिन्होंने सिर्फ 7 मैचों में 357 रन ठोक दिए हैं! इस वक्त वह लीग के टॉप स्कोरर हैं। उनके साथ-साथ मिचेल मार्श भी 6 मैचों में 295 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। एडेन मार्करम ने भी योगदान दिया है, हालांकि उनके साथी डेविड मिलर अब तक रंग नहीं जमा पाए हैं। चेन्नई के खिलाफ कप्तान ऋषभ पंत भी आखिरकार फॉर्म में दिखे और 49 गेंदों में 63 रन ठोक डाले, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

RR बनाम LSG हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा भारी?

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 5 मैच खेले गए हैं। इसमें से लखनऊ सिर्फ 1 मैच ही जीत पाई है, जबकि 4 में राजस्थान ने लखनऊ को शिकस्त दी है। दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ कभी 200 का आंकड़ा नहीं छू पाई हैं। LSG के खिलाफ RR का सर्वाधिक स्कोर 199 है, जबकि RR के खिलाफ LSG का सर्वाधिक स्कोर 196 रन है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है, जो आमतौर पर बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों को मदद करती है। इस संस्करण में यहां दूसरा मुकाबला होगा। यहां पिछले कुछ मैचों में टीमों ने बड़े स्कोर बनाए हैं। मैच के शुरुआती ओवरों में तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलने की उम्मीद है। मैदान की बाउंड्री बड़ी है, इसलिए बल्लेबाज़ों को रन बनाना चुनौतीपूर्ण होगा। पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाने के इरादे से उतरेगी।

सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL के आंकड़े

यहां अब तक 58 IPL मैच खेले जा चुके हैं। पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 21 और बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 38 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 161 रन है। यहां उच्चतम स्कोर SRH (217/6 बनाम RR, 2023) और न्यूनतम स्कोर RR (59 बनाम RCB, 2023) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी पारी विराट कोहली (113 बनाम RR, 2024)* ने खेली थी।

सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन

RR ने अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में 58 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 37 में जीत और 21 में हार मिली है। इस मैदान पर RR का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 214 रन रहा है। दूसरी ओर LSG ने इस मैदान पर 2 मैच खेले हैं — 1 जीता और 1 हारा। उनका सर्वाधिक स्कोर 173 रन रहा है।

RR और LSG दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स (RR)

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश सिंह।

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच IPL 2025 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H