रायपुर- छत्तीसगढ़ सरकार के वर्ष 2019-20 का बजट का वन एवं खाद्य मंत्री मोहम्मद अकबर ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि यह लोक कल्याणकारी और जनोन्मुखी बजट है. हमनें जो जनता से वादा किया था, उसके अनुरूप बजट में विभिन्न प्रावधान कर उन्हें पूरा किया है.

मंत्री अकबर ने कहा कि बजट में किसानों का कर्जा माफ, पचीस सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, तेन्दूपत्ता संग्राहकों का संग्रहण पारिश्रमिक दर पचीस सौ से बढ़ाकर 4 हजार रुपए प्रति मानक बोरा किया गया. प्रत्येक राशन कार्ड पर 35 किलो चावल, वन्य प्राणी द्वारा जनहानि होने पर क्षतिपूर्ति राशि 4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख रुपए सहित अन्य जनहितैषी प्रावधान किए गए हैं. अकबर ने कहा है कि इन प्रावधानों से किसान सशक्त होंगे. निर्धन वर्ग के जीवन स्तर में सुधार होगा. साथ ही राज्य सरकार के प्रति जनता में विश्वनीयता भी बढ़ेगी.