सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एयर इंडिया की फ्लाइट में रखे बैग से 4100 रुपए चोरी हो गए। यात्री ने गांधी नगर थाने और एयरपोर्ट अथॉरिटी से मामले की शिकायत की है। वहीं फ्लाइट में हुई इस चोरी की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठ रहे है। 

फैजान के लिए आतंकी अजहर मसूद था हीरो: समर्थन में सोशल मीडिया पर किया था ये पोस्ट, फिर ATS की रडार पर आया

मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की दिल्ली-भोपाल फ्लाइट से सफर कर रहे शहर के एक वकील के बैग में रखे 4100 रुपए चोरी हो गए। वकील ने दिल्ली एयरपोर्ट पर चेक इन के बाद अपने पर्स को बैग में रख दिया था। जब फ्लाइट राजा भोज एयरपोर्ट पर पहुंची, तो वे अपना बैग एयर इंडिया स्टाफ से लेकर अपने घर चले गए। लेकिन घर में जब बैग चेक किया तो उनका पर्स गायब था। 

सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत: ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर, मातम में बदली खुशियां  

जिसके बाद वकील ने इसकी शिकायत गांधी नगर थाने और एयरपोर्ट अथॉरिटी से की है। इस घटना से यह बात भी सामने आ गई है कि यात्रियों के बैग को उनकी अनुमति के बिना खोलकर देखा जाता है। अगर ऐसा नहीं होता, तो बैग के अंदर इस तरह से पैसे चोरी नहीं हुए रहते। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m