भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने सतना जिले के चित्रकूट में हिंदू धर्म छोड़कर जा चुके लोगों की ‘घर वापसी’ की शपथ दिलाई है. इसका गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने समर्थन किया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मोहन भागवत ने जो कहा हम उनके विचारों से सहमत हैं. जो बिछड़ जाते हैं, उनको हाथ पकड़कर वापस लाना चाहिए. हम लोग वसुधैव कुटुम्बकम विचार से जीने वाले लोग हैं.

जिसे भैंस ने निवाला समझकर चबाया, वो बम निकला: बम फटने से भैंस के मुंह के उड़े चिथड़े, आखिर कहां से आया सुअर मार बम ? 

दरअसल आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बुधवार को चित्रकूट में हिंदू एकता महाकुंभ के कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने लोगों को शपथ दिलाई कि जो लोग हिंदू धर्म छोड़कर चले गए हैं, उनकी घर वापसी कराई जाएगी. भागवत ने लोगों को शपथ दिलाई कि ‘मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि किसी भी हिंदू भाई को हिंदू धर्म से विमुख नहीं होने दूंगा, जो भाई हिंदू धर्म छोड़कर चले गए, उनकी भी घर वापसी के लिए कार्य करूंगा. उन्हें परिवार का हिस्सा बनाऊंगा.

9 लाख का मैरिज सर्टिफिकेट! एक साल चक्कर काटने के बाद कैनेडियन बहू को मिला मैरिज सर्टिफिकेट, तो खुशी से झूम उठी 

उन्होंने आगे कहा कि “मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि हिन्दू बहनों की अस्मिता, सम्मान व शील की रक्षा के लिए सर्वस्व अर्पण करूंगा. जाति, वर्ग, भाषा, पंथ के भेद से ऊपर उठ कर हिन्दू समाज को समरस सशक्त अभेद्य बनाने के लिए पूरी शक्ति से कार्य करूंगा.” मोहन भागवत ने प्रतिज्ञा लेते हुए कहा कि “मैं हिंदू संस्कृति का मर्यादापूर्वक सबकी राजी से संकलप लेता हूं. सर्व समाज मैं अपने पवित्र हिंदू धर्म, संस्कृति, समाज के संरक्षण, संवर्धन, सुरक्षा के लिए आजीवन कार्य करूंगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus