बरेली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के चार दिवसीय प्रवास पर हैं. मोहन भागवत अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस से गुरुवार रात को करीब 12.10 बजे बरेली जंक्शन पहुंचे. जहां उनके स्वागत में डीएम शिवाकांत द्विवेदी, आईजी डॉ. राकेश सिंह, एसएसपी अखिलेश चौरसिया समेत प्रसासन व पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

मोहन भागवत की आज ब्रज प्रांत के विभिन्न कार्यक्रम और बैठकें होनी हैं. 19 फरवरी को स्वयंसेवकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.इसके आलावा संघ प्रमुख 2025 में होने वाले शताब्दी वर्ष आयोजनों के संबंध में चर्चा करेंगे.

इसे भी पढ़ें- बर्थडे पार्टी में बुलाई गई डांसर से गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक बैठक में शताब्दी वर्ष कैसे मनाना है और किस तरह के अभियान चलाने हैं. इसके बारे में चर्चा होगी. साथ ही यह भी निर्देश दिए जाएंगे कि कोई भी कार्यक्रम भव्य नहीं होगा. शालीनता से सभी कार्यक्रम किए जाएंगे. वहीं परिवार प्रबंधन, ग्राम विकास, गो सेवा, सामाजिक समरसता और पर्यावरण की गतिविधियों पर चर्चा होगी.

इसे भी पढ़ें- BSP अध्यक्ष मायावती ने BJP पर बोला हमला, कहा- भाजपा सरकार जनता का ध्यान भटका रही

मोहन भागवत 19 फरवरी को सुबह 10 बजे रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अटल ऑडिटोरियम में स्वयंसेवकों के परिवार से मुलाकात करेंगे. दोपहर एक बजे वापस जीआरएम स्कूल पहुंचेंगे. 20 फरवरी को यहां से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होगा. वहां से नागपुर चले जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- कानपुर की तरह एक और Video Viral : झोपड़ी पर आग लगने के बाद चला बुलडोजर, घर में रह रही बुजुर्ग महिला को भी किया गिरफ्तार