अनमोल मिश्रा, चित्रकूट(सतना)। भगवान श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट पहुंचे राष्ट्रीय स्वयं सेवक के संघ (RSS) प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने कहा कि- भारत को दबाने की कोशिश कभी सफल नहीं होगी। चित्रकूट में कहा-देश में धर्म-अधर्म की लड़ाई चल रही है, सबको धारण करने वाला राम चाहिए।

रफ्तार का कहरः सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, चालक की मौत, नेशनल हाइवे पर लगा जाम

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने कहा है कि यह विश्व हमारे ऋषि-मुनियों को हुई सत्य की अनुभूति का परिणाम है। राष्ट्र की नींव में भी सनातन धर्म का वही मूल है, जिसमें सभी को धारण करने की क्षमता है। आज देश में धर्म-अधर्म की लड़ाई चल रही है। स्वार्थ का दैत्य भारत को दबाने की कोशिश में है, लेकिन उनकी कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी, क्योंकि सत्य कभी दबता नहीं है। ये बात भागवत ने चित्रकूट में आयोजित मानस मर्मज्ञ बैकुंठवासी पंडित रामकिंकर उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह में कही। कार्यक्रम में राष्ट्रीय संत मुरारी बापू समेत सहित कई संत, महंत और कथावाचक भी मौजूद रहे।

Weather Update: प्रदेश में मौसम के दो रंग, इन इलाकों में बढ़ रहा तापमान, यहां सर्द हुई रातें

7 नवंबर महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m