लखनऊ. आरएसएस के सरसंघचालक (RSS Sarsanghchalak Dr. Mohan Bhagwat) डॉ मोहन भागवत एक बार फिर 15 दिन में दोबारा उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) 30 जून से पूर्वांचल प्रवास पर रहेंगे. जानकारी के मुताबिक 30 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे. जहां वे काशी में बाबा विश्वनाथ (Baba Vishwanath) के दर्शन करेंगे. काशी के अगले दिन गाजीपुर में भी प्रवास करेंगे.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) 30 जून से काशी एवं गाजीपुर प्रवास पर हैं. 30 जून को काशी पहुंचने के बाद वह सिगरा स्थित संघ कार्यालय में प्रवास करेंगे. बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे एवं इसके बाद गाजीपुर के प्रवास के लिए निकल जाएंगे. गाजीपुर में हथिया राम मठ के लिए वह रवाना होंगे.

Ayodhya Ramlala Live Darshan 27 June: ब्रह्मांड नायक श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए प्रातः कालीन आरती दर्शन

बताया जा रहा है कि गाजीपुर में मोहन भागवत एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद पर लिखी पुस्तक का लोकार्पण करेंगे. काशी और गाजीपुर में संघ प्रमुख क्षेत्र प्रचारक एवं प्रांत प्रचारक और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ बैठक भी करेंगे, प्रांतीय पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे.

अखिलेश यादव के सांसद की लोकसभा स्पीकर को लिखी एक चिट्ठी ने यूपी से लेकर दिल्ली तक मचाया हंगामा, जानिए ऐसा क्या है इस चिट्ठी में, जो… ?

काफी मायने में अहम भागवत का दौरा

गौरतलब है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का एक महीने में यह दूसरा प्रवास उत्तर प्रदेश का है. लोकसभा चुनाव के चुनाव परिणाम आने के बाद एक माह में मोहन भागवत का दूसरा प्रवास काफी मायने में अहम है. 5 दिनों तक उनका गोरखपुर में प्रवास था. उस प्रवास के बाद काशी एवं गाजीपुर में मोहन भागवत 2 दिन रहेंगे. लोकसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत पूर्वांचल का दौरा कर रहे हैं. संघ प्रमुख पूर्वांचल के संघ पदाधिकारी की बैठक करेंगे.

BJP की खराब परफॉर्मेंस पर संघ करेगा मंथन: लखनऊ दौरे पर सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, शताब्दी वर्ष की तैयारी में जुटी RSS

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m