दिल्ली. आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने अमेरिका में ऐसा बयान दिया है जिसके बाद देश की राजनीति में एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु होने की संभावना है.

दरअसल, अमेरिका के शिकागो में हिंदुओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हजारों सालों से हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है लेकिन वे एकजुट नहीं हो पाए. अब वक्त आ गया है कि हिंदू समाज एकजुट होकर मानवता की औऱ समाज की भलाई के लिए काम करे.

उन्होंने कहा कि हिंदू हजारों सालों से इसलिए प्रताड़ित हो रहे हैं क्योंकि वे कभी एकजुट ही नहीं होते. उनका एकजुट होना बेहद मुश्किल है. जिसके चलते वे प्रताड़ना झेलने को मजबूर हैं. भागवत 1893 में शिकागो में विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक भाषण की 125वीं सालगिरह के मौके पर भाग लेने पहुंचे थे. विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दुनिया के तमाम देशों से ढाई हजार से भी ज्यादा हिंदू भाग ले रहे हैं.