दिल्ली. देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जून माह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नागपुर स्थित मुख्यालय का दौरा कर संघ के काडर को संबोधित करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार जून में आरएसएस स्वंयसेवकों के विदाई संबोधन में संघ के निमंत्रण को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा स्वीकार कर लिया गया है.
संघ विचारक राकेश सिन्हा ने दिया दावा
इसके बाद संघ विचारक राकेश सिन्हा ने इसे देश के नाम संदेश बताया है. राकेश सिन्हा ने कहा, ‘नागपुर में आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्वीकृति देश को संदेश भेजती है कि महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत होनी चाहिए.’साथ ही सिन्हा ने इसे संघ और हिंदुत्व पर उठाए गए सवालों का जवाब बताते हुए कहा ‘आरएसएस और हिंदुत्व पर उठाए गए प्रश्नों का जवाब पूर्व राष्ट्रपति ने निमंत्रण स्वीकार कर के दिया है.’
7 जून को नागपुर में होगा कार्यक्रम
खबरों के मुताबिक आरएसएस ने पूर्व राष्ट्रपति को 7 जून को संघ के मुख्यालय पर शिक्षा वर्ग के 800 कार्यकर्ताओं के विदाई संबोधन के लिए आमंत्रित किया था.
प्रणब मुखर्जी का संक्षिप्त परिचय
82 साल के प्रणब मुखर्जी 1969 में कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सदस्य के रूप में चुने गए थे. वे 1975, 1981, 1993 और 1999 में फिर से उच्च सदन के लिए चुने गये. पहली बार 1973 में वे औद्योगिक विकास विभाग के केंद्रीय उप मन्त्री के रूप में मन्त्रिमण्डल में शामिल हुए. कांग्रेस सरकार में उन्हें रक्षा, वित्त, विदेश, राजस्व, नौवहन, परिवहन, संचार, आर्थिक मामले, वाणिज्य और उद्योग, समेत विभिन्न महत्वपूर्ण मंत्रालयो के मंत्री होने का गौरव भी हासिल है. 2012 से लेकर 2017 तक वह देश के राष्ट्रपति भी रहे.