रायपुर. राष्ट्रीय पैराशिक्षक संघर्ष समिति ने आरएसएस के प्रमुख से मुलाकात के लिए समय मांगा है. समिति के पदाधिकारियों ने इसके लिए आरएसएस के सर संघचालक को एक पत्र लिखा है जिसमें इनके प्रतिनिधि मंडल को सर संघचालक से मिलने के लिए समय मांगा गया है.
पत्र में राष्ट्रीय पैराशिक्षक संघर्ष समिति के राष्ट्रीय संयोजक वीरेन्द्र दुबे ने उल्लेख किया है कि…
”समिति भारत के विभिन्न राज्यों के पैरा शिक्षकों का साझा मंच है. अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से ही छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के साथ साथ अन्य प्रदेशों में पैरा शिक्षक व्यवस्था ने शिक्षा के क्षेत्र में दोहरी व्यवस्था व भेदभावपूर्ण नीतियों का ताना बाना बना लिया है. यद्यपि संवर्ग के समस्त कर्मचारी राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रेरक हैं और उन्होंने सेवा शर्तों व शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए विगत 20 वर्षो से सभी राज्यों में छोटे व बड़े एतिहासिक आन्दोलन भी किए हैं. इसी कड़ी में सर संघचालक के मध्यप्रदेश के विदिशा में 11 जनवरी से 13 जनवरी के दौरे व छत्तीसगढ़ में 14 जनवरी से 15 जनवरी के दौरे को लेकर उनसे भेंट के लिए समय मांगा है. प्रतिनिधि मंडल ने सर संघचालक से विदिशा एवं रायपुर में भेंट करने के लिए समय मांगा है. संघ प्रमुख से मिलकर शिक्षकों की समस्या व वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी.