पवन दुर्गम, बीजापुर। सांसद दीपक बैज ने भाजपा, आरएसएस और झीरम नक्सल घटना पर बड़ा बयान दिया है. सांसद ने कहा कि आरएसएस नक्सली से ज्यादा खतरनाक है. झीरम की घटना एक सुपारी किलिंग थी. पुल और सड़क निर्माण के विरोध पर कहा कि भाजपा ग्रामीणों को बरगलाकर विरोध प्रदर्शन करवा रही है.

गौरतलब है कि सांसद दीपक बैज ने भाजपा के 37 कार्यकर्ताओं का कांग्रेस प्रवेश कराया. इस दौरान सवाल किया गया कि दक्षिण बस्तर में आदिवासी ग्रामीण सड़कों पर आकर पुल, सड़क और कैंप खोले जाने का विरोध कर रहे हैं, आप क्या सोचते हैं. इस पर सांसद बोले कि इस सबके पीछे भाजपा और आरएसएस का हाथ है. बीजेपी की कई ऐसी शाखाएं हैं, जिसमें आरएसएस एक ऐसी शाखा है, जो नक्सलियों से ज्यादा खतरनाक है.

झीरम में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा निकली थी. यहां कांग्रेस के बड़े नेताओं की निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद कांग्रेस की सत्ता परिवर्तन की लहर थम सी गई थी. बैज ने कहा कि झीरम कांड एक सुपारी किलिंग है. जिसके लिए सीधा सीधा तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह और उसके मंत्री जिम्मेदार है.

अभी झीरम मामले की जांच चल रही है. पांच के अंदर में इसका परिणाम भी सामने आएगा. लेकिन इस मामले में लगातार केंद्र सरकार प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. प्रदेश सरकार एनआईए की जांच रिपोर्ट केंद्र सरकार से मांग रही है. जिसे केंद्र देना नहीं चाह रही है. कहीं न कहीं केंद्र जांच रिपोर्ट को प्रभावित करना चाह रही है. आरोपियों को कितना भी बचाने की कोशिश करे, आने वाले समय लोग बेनकाब होंगे.

देखिये वीडियो-