राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने अपनी 100वीं वर्षगांठ पर मिशन एक लाख लक्ष्य रखा है. संघ ने अपनी साखा बढ़ाकर एक लाख करने का टारगेट रखा है. तीन साल में नई एक लाख शाखाएं खोलने की तैयारी है. गुजरात से शाखाएं बढ़ाने की रणनीति बनेगी. इस पर आरएसएस की प्रतिनिधि सभा में रणनीति पर मंथन किया जाएगा. हालांकि संघ के मिशन एक लाख पर कांग्रेस वार कर रही है, जिस पर बीजेपी भी पलटवार कर रही है.
अहमदाबाद में होगी संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठक
दरअसल साल 2025 में संघ 100वीं वर्षगांठ मनाएगा. इसके चलते 11 मार्च से अहमदाबाद में संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठक है. 5 राज्यों के चुनाव नतीजों के ठीक बाद अहमदाबाद के कर्नावती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की 3 दिनों की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक शुरू हो रही है. बैठक 13 मार्च तक चलेगी.
देश में संघ की 59 हजार शाखाएं
प्रतिनिधि सभा संघ की सबसे बड़ी बैठक होती है. सभी प्रांतों के साथ संघ अपने अनुशांगिक संगठनों को टारगेट सौंपेगा. कोरोना से पहले तक देश में संघ की 59 हजार शाखाएं थीं. मध्य प्रदेश में पांच हजार से अधिक शाखाएं संचालित थीं. कोरोना काल में शाखाएं नहीं लग पाईं. अभी वर्चुअल माध्यम से शाखाएं संचालित की जा रही हैं.
संघ के मिशन एक लाख पर कांग्रेस का वार
संघ के मिशन एक लाख पर कांग्रेस ने वार किया है. कांग्रेस महामंत्री केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि संघ का पंजीयन क्यों नहीं ? संविधान, सदस्यता कहां है ? उन्होंने लिखा है कि RSS अपनी 100 वीं वर्षगांठ तक 1 लाख शाखाएं खोलगी! इतने वर्षों बाद भी संघ का पंजीयन क्यों नहीं ? संविधान, सदस्यता कहां है ? डर क्या है ? इतने वर्षो से संघ-अनुषांगिक संगठनों का खर्च कैसे चलता है ? देश भर में अट्टालिकाएं कैसे बनी ? ED, CBI, EOW चिरनिद्रा में लीन क्यों ?
संघ की प्लानिंग पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि संघ जब तक लोगों को संघ-संघ लेकर नहीं चलेगा तब तक बेमानी है. फिर चाहे लाख या दो लाख शाखाएं खोल ले. संघ मूल समस्यायों का समाधान तो करे. यूक्रेन में फंसे लोगों के लिए संघ ने क्या किया. संघ कुछ करता रहे, लेकिन कांग्रेस घर घर जा रही है.
कांग्रेस के वार पर बीजेपी का पलटवार
कांग्रेस के वार पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रदेशमंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस संघ को समझती होती तो देश में सिकुड़ रही नहीं होती. कांग्रेस के नेतृत्व को नकारा नहीं जा रहा होता. संघ का समझना मतलब देश की तासीर को समझना है. संघ के लिए राष्ट्र प्रथम है. कांग्रेस राष्ट्र घातक है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक